बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस समीरा रेड्डी अब दूसरी बार मां बनने वाली हैं. जी हां इस बात का पता उस वक्त चला जब बीते रोज लैक्मे फैशन वीक 2019 समीरा ने शिरकत की. इस दौरान उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. उनके चेहरे का ग्लो ये साफ कर रहा था की वो इस वक्त प्रेग्नेंसी पीरियड में हैं. देखिए समीरा का ये खास वीडियो. View this post on Instagram #samirareddy at #lakmefashionweek2019 A post shared by Bivash Biswas (@bivash.biswas_6969) on Jan 31, 2019 at 11:39am PST इस वीडियो में एक्ट्रेस ने व्हाइट टीशर्ट-ब्लैक पैंट और ग्रीन कार्डिगन पहना था. समीरा रेड्डी ने मीडिया के कैमरों को पोज दिया. ये पहला मौका था जब प्रेग्नेंसी के बाद वे पब्लिक में स्पॉट की गई हो. हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर बाहर आने के बाद स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में समीरा ने कहा ''हां, मैं दूसरी बार प्रेग्नेंट हूं. मेरी प्रेग्नेंसी को 4 महीने हो गए हैं. ये प्लानड बेबी है. ये भी अहम वजह है जिसके लिए मैंने पिछले कई प्रोजेक्ट्स को करने से मना किया था. अक्षय और मैं चाहते थे कि 2019 में हमारा दूसरा बेबी हो. मेरी डिलीवरी जुलाई में होगी.'' View this post on Instagram @reddysameera #lfw #show #day2 #anitadongre #at #Tajlandsend #today #mumbai #yogenshah #bandra #LAKMEFASHIONWEEKSUMMERRESORT2019 A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on Jan 31, 2019 at 7:38am PST [ यह भी पढ़ें: 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने बताया किस बात से लगता है सबसे ज्यादा डर ] वाकई ये खबर समीरा के फैन्स के लिए बहुत खास है. वहीं समीरा की शादी बिजनेसमैन अक्षय वरडे से 21 जनवरी 2014 को हुई थी. समीरा ने हिंदी फिल्मों में तो कम काम किया है लेकिन तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ फिल्मों में उनकी अच्छी पकड़ रही है. शादी के बाद से उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन फिर भी वो कई इवेंट्स पर स्पॉट की जाती हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
महिलाओं के साथ समानता से व्यवहार करने के मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए विकास ने कहा कि भारत में महिलाओं के अधिकार पर दोगला रवैया अपनाया ज...
-
Assembly Election जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने CRPF के काफिले पर IED ब्लास्ट किया जिसमें एक जवान जख्मी भी हुआ है
-
मुंबई में मुसीबत की बारिश: 300 लोग घरों में फंसे, 700 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी, 90 ट्रेनें रद्दमुंबई और उसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. सड़क, रेल और हवाई सभी यातायात का इस पर बेहद ब...
No comments:
Post a Comment