टेनिस दिग्गज राफेल नडाल जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड मैरी पेरेलो के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, होला मैग्जीन की रिपोर्ट के मुताबिक नडाल ने पिछले साल रोम में छुट्टियां मनाते हुए मेरी को शादी के लिए प्रप्रोज किया था. नडाल और मेरी पिछले 14 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की शादी नडाल के शहर मालोरका में होगी. पेरेलो भी वहीं की रहने वाली है. बिजनेस डिग्री हासिल कर चुकी मैरी इनवेसमेंट बैंकर हैं और राफानाडल फाउंडेशन में बतौर प्रोजेक्ट डायरेक्टर काम करती है. 30 साल की मैरी ने अब तक खुद को हर तरह की लाइलाइट से दूर रखा है. वो किसी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है. साल 2005 से नडाल को डेट कर रही पेरेलो कोर्ट पर बहुत कम दिखाई देती है. आखिरी बार वह ऑस्ट्रेलिया ओपन में जोकोविच और नडाल के मुकाबले के दौरान दिखाई दी दी थी. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि 'नडाल को खेल के समय अपना स्पेस चाहिए होता है इसी कारण मैं टूर पर ज्यादातर वक्त उनके साथ नहीं रहती. मैं नहीं चाहती खेल का हमारे रिश्ते पर कोई प्रभाव पड़े' नडाल ने पहले कहा था कि वह वह शादी के बारे में अपने रिटायरमेंट के बाद सोचेंगे हालांकि अब लगता है इस सोच में बदलाव आ गया है. होला मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में नडाल ने कहा 'मैं मेरी से शादी करना चाहता हूं, मैं चाहता हूं हमारे बच्चे हों और वो सब करें जो वो करना चाहते हैं.'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
महिलाओं के साथ समानता से व्यवहार करने के मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए विकास ने कहा कि भारत में महिलाओं के अधिकार पर दोगला रवैया अपनाया ज...
-
Assembly Election जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने CRPF के काफिले पर IED ब्लास्ट किया जिसमें एक जवान जख्मी भी हुआ है
-
मुंबई में मुसीबत की बारिश: 300 लोग घरों में फंसे, 700 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी, 90 ट्रेनें रद्दमुंबई और उसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. सड़क, रेल और हवाई सभी यातायात का इस पर बेहद ब...
No comments:
Post a Comment