Reaction: हमशक्ल जूलिया माइकल्स को देख चौंक गई अनुष्का शर्मा, ट्वीट कर दिया ऐसा रिएक्शन - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Wednesday, 6 February 2019

demo-image

Reaction: हमशक्ल जूलिया माइकल्स को देख चौंक गई अनुष्का शर्मा, ट्वीट कर दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों दुनियाभर में अपनी हमशक्ल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जी हां सोशल मीडिया पर अनुष्का से मिलती-जुलती एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है. इस महिला का नाम जूलिया माइकल्स हैं. जो अमेरिका की एक मशहूर सिंगर हैं. हाल ही में जूलिया ने अनुष्का शर्मा को ट्विटर पर एक संदेश भेजा था. जिसका अब अनुष्का ने जवाब दिया है. OMG YES!! I've been looking for you and the remaining 5 of our dopplegangers all my life https://t.co/SaYbclXyXt — Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 5, 2019 जूलिया ने हाल ही में अनुष्का को ट्वीट करते हुए लिखा '' हाई अनुष्का शर्मा लगता है हम जुड़वां हैं'' जूलिया के इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा '' OMG हां ! मैं आप और हमारे जैसे दिखने वाले 5 और लोगों को ढूंढ रही थी. '' [ यह भी पढ़ें: Caught & Clicked: देर रात अर्जुन कपूर के साथ ग्लैमरस अवतार में पार्टी करते नजर आईं मलाइका अरोड़ा ] अनुष्का शर्मा के इस रिप्लाई को देखकर लगता है कि वो इस बात को मानती हैं कि दुनिया में एक जैसे दिखने वाले 7 लोग होते हैं. जिस वजह से अनुष्का इस वक्त भी 5 की तलाश में हैं. लेकिन अब फैन्स अनुष्का के ट्वीट के बाद विराट कोहली के ट्वीट के इंतजार में हैं.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages