प्रधानमंत्री रविवरा को गोरखपुर दौरे पर है. यहां उन्होंने एक जनसभा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया. इसके बाद सभी को संबोधित करते हुए कहा, पूर्व की सरकारों में किसान का भला करने की नीयत नहीं थी लेकिन वर्तमान सरकार किसानों को हर वह संसाधन देने के लिए प्रयासरत है जिससे वे अपनी आमदनी को दोगुना कर सकें. मोदी ने कहा कि इसके तहत देश के करोड़ों किसानों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा, 'पहले की जो सरकारें थीं, उनमें किसान का भला करने की नीयत नहीं थी ।.वे छोटी-छोटी चीजों के लिए किसानों को तरसाती थीं. लेकिन हमने किसानों की सुविधा पर काम किया. हमारी सरकार कोशिश कर रही है कि किसानों को हर वो संसाधन दिए जाएं, जिससे वे अपनी आमदनी को दोगुना कर सकें.' उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार जितना पैसा किसान के लिए भेजती है, वह पूरा पैसा उसके खाते में पहुंचता है. 'अब वो दिन गए जब सरकार 100 पैसा भेजती थी, तो बीच में 85 पैसा दलाल और बिचौलिए खा जाते थे.' ये नया भारत है। इसमें केंद्र सरकार जितना पैसा किसान के लिए भेजती है, वो पूरा पैसा उसके खाते में पहुंचता है। अब वो दिन गए जब सरकार 100 पैसा भेजती थी, तो बीच में 85 पैसा दलाल और बिचौलिए खा जाते थे। #PMKisan को भी फूल प्रूफ बनाया गया है ताकि किसान का अधिकार कोई छीन न सके: पीएम — BJP (@BJP4India) February 24, 2019 मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को भी फुलप्रूफ बनाया गया है ताकि किसान का अधिकार कोई छीन न सके . उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में जो पैसे किसानों को दिए जाएंगे उनकी पाई-पाई केंद्र में बैठी सरकार की तरफ से दी जाएगी. इनमें राज्य सरकारों को कुछ नहीं करना है. राज्य सरकार को ईमानदारी के साथ किसानों की सूची बनाकर देना है. प्रधानमंत्री ने कहा ‘जो राज्य अपने किसानों की सूची हमें नहीं देंगे, उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि वहां के किसानों की बद्दुआएं आपके राजनीतिक करियर को बर्बाद करके रख देंगी.’ 70 से ज्यादा परियोजनाएं होने वाली हैं पूरी उन्होंने कहा कि हमने देश भर की 99 ऐसी परियोजनाएं चुनीं थीं जिनमें से 70 से ज्यादा अब पूरी होने की स्थिति में आ रही हैं. इन परियोजनाओं की वजह से किसानों को लाखों हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई की सुविधा मिल रही है. यह वो काम है, जो किसानों की आने वाली कई पीढ़ियों तक को लाभ देगा. मोदी ने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं को पूरा न करके, कर्जमाफी करना आसान रास्ता था. लेकिन कर्जमाफी से सिर्फ ऊपरी स्तर के कुछ किसानों का ही फायदा हो पाता था. वो भी ऐसे किसान, जिन्होंने बैंक से कर्ज लिया है. उन करोड़ों किसानों के बारे में कौन सोचता, जो बैंक के बजाय किसी दूसरे से कर्ज लेते हैं. उन्होंने कहा ‘हमारी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर किसानों की बरसों पुरानी मांग को पूरा किया. रबी और खरीफ की 22 फसलों का समर्थन मूल्य लागत के 50 प्रतिशत से अधिक तय किया गया है. मौसम की मार से किसानों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी बनाई गई है.’ हमारी सरकार ने MSP पर किसानों की बरसों पुरानी मांग को पूरा किया। रबी और खरीफ की 22 फसलों का समर्थन मूल्य लागत का 50% से अधिक तय किया गया है। मौसम की मार से किसानों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी बनाई गई है: पीएम https://t.co/3ABM65uvuS #PMKisan — BJP (@BJP4India) February 24, 2019 मोदी ने कहा कि किसानों को उपज का उचित मूल्य मिले, इसके लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं. ई-एनएएम प्लेटफॉर्म से देशभर की सैकड़ों मंडियों को जोड़ने का काम चल रहा है. इससे किसानों को सीधे देश भर की किसी भी मंडी में ऑनलाइन अपनी उपज बेचने का विकल्प मिलेगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
Lost amid the din of Maharashtra muddle is the bubbling tension in West Bengal where a combative Trinamool Congress government under Mamata ...
-
16:21 (IST) West Bengal Election Result Update: Sweeping victory for TMC in all three seats; ruling party wins Karimpur by 24,119 votes ...
-
बीटेक और एमबीए करने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो टेल्को के राजीव कुमार ने तार कम्पनी स्थित सीटू तालाब में कूदकर जान दे दी। सोमव...
No comments:
Post a Comment