मौजूदा चैंपियन विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच रविवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुकाबला भारतीय सितारों चेतेश्वर पुजारा के बल्ले और उमेश यादव की गेंद पर होगा जबकि रणजी दिग्गज वसीम जाफर भी घरेलू क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेंगे. 40 साल की उम्र में जाफर ने अपने बेहतरीन फॉर्म और बेहतर फिटनेस से इस घरेलू सत्र में अब तक 1003 रन बना लिए हैं. सिक्किम के मिलिंद कुमार (1331) के बाद वह दूसरे स्थान पर है और इस रणजी सत्र में कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. सौराष्ट्र के पास पुजारा जैसा बल्लेबाज है लेकिन विदर्भ के पास उनकी काट के लिए जाफर है. इस सत्र में वह एक दोहरे शतक समेत चार शतक बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भारत की जीत के नायक रहे पुजारा ने अभ्यास सत्र के बाद कहा ,‘ऐसा नहीं है कि मेरे होने से सौराष्ट्र को बढत मिल गई है. टीम के पास हार्विक देसाई और अर्पित वासवडा जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं. इस टीम ने एक इकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.’
Sunday, 3 February 2019

Home
SPORTS
LIVE Cricket Score, Vidarbha vs Saurashtra, Ranji Trophy 2018-19 Final : विदर्भ ने लंच तक 67 रन पर खो दिए तीन विकेट
LIVE Cricket Score, Vidarbha vs Saurashtra, Ranji Trophy 2018-19 Final : विदर्भ ने लंच तक 67 रन पर खो दिए तीन विकेट
मौजूदा चैंपियन विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच रविवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुकाबला भारतीय सितारों चेतेश्वर पुजारा के बल्ले और उमेश यादव की गेंद पर होगा जबकि रणजी दिग्गज वसीम जाफर भी घरेलू क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेंगे. 40 साल की उम्र में जाफर ने अपने बेहतरीन फॉर्म और बेहतर फिटनेस से इस घरेलू सत्र में अब तक 1003 रन बना लिए हैं. सिक्किम के मिलिंद कुमार (1331) के बाद वह दूसरे स्थान पर है और इस रणजी सत्र में कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. सौराष्ट्र के पास पुजारा जैसा बल्लेबाज है लेकिन विदर्भ के पास उनकी काट के लिए जाफर है. इस सत्र में वह एक दोहरे शतक समेत चार शतक बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भारत की जीत के नायक रहे पुजारा ने अभ्यास सत्र के बाद कहा ,‘ऐसा नहीं है कि मेरे होने से सौराष्ट्र को बढत मिल गई है. टीम के पास हार्विक देसाई और अर्पित वासवडा जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं. इस टीम ने एक इकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.’
Tags
# SPORTS
Share This

About Reporter
Newer Article
India vs New Zealand 5th ODI : वेलिंगटन में लड़खड़ाई टीम इंडिया, महज 18 रन पर गंवाए चार विकेट
Older Article
संडे स्पेशल : कप्तानी में फ्रैंक वॉरेल, क्लाइव लॉयड और स्टीव वॉ की परंपरा को आगे बढ़ाते विराट कोहली
IPL 2019: मलिंगा की आखिरी गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर अंपायर्स पर भड़के विराट और रोहित
UnknownMar 29, 2019IPL 2019: पांड्या और बुमराह के दम पर मुंबई ने दर्ज की पहली जीत
UnknownMar 29, 2019India Open Badminton 2019 : साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में
UnknownMar 28, 2019
Labels:
SPORTS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment