मार्सेलिनियो द्वारा एक मिनट में किए गए दो गोलों की बदौलत एफसी पुणे सिटी ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के मैच में चेन्नइयन एफसी को उसके घरेलू मैदान पर 2-1 से हरा दिया. चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तीनों गोल दूसरे हाफ में हुए. पहले चेन्नइयन के सीके विनीत ने गोल किया. इसके बाद, मार्सेलिनियो ने एक मिनट के भीतर लगातार दो गोल कर पुणे को आगे कर दिया. उसकी यह बढ़त अंतत: विजयी साबित हुई. इस जीत से हालांकि, अंकतालिका में कोई अंतर नहीं पड़ा है. पुणे की यह 13 मैचों में चौथी जीत है. उसके हिस्से अभी तक दो ड्रॉ और सात हार हैं. इस मैच से मिले तीन अंकों के साथ पुणे के अब 14 अंक हो गए हैं, लेकिन वह सातवें स्थान पर ही कायम है. वहीं चेन्नइयन की यह 14वें मैच में 11वीं हार है. वह पांच अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें स्थान पर ही है. पहला गोल चेन्नइयन ने 55वें मिनट में किया. उसके लिए यह गोल ट्रांसफर विंडो से आए विनीत ने किया. लेकिन पुणे भी पीछे रहने वाली नहीं थी और आखिरकार उसको 59वें मिनट में सफलता मिली. मार्सेलिनियो ने बराबरी का गोल मार्को स्टानकोविक की सहायता से किया और अगले ही मिनट में उन्होंने दूसरा गोल कर पुणे को 2-1 से आगे कर दिया. मेजबान टीम इस झटके से उबर नहीं पाई.
Sunday, 3 February 2019

ISL 2018-19 : मार्सेलिनियो के डबल से पुणे ने चेन्नइयन को उसके घर में मात दी
मार्सेलिनियो द्वारा एक मिनट में किए गए दो गोलों की बदौलत एफसी पुणे सिटी ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के मैच में चेन्नइयन एफसी को उसके घरेलू मैदान पर 2-1 से हरा दिया. चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तीनों गोल दूसरे हाफ में हुए. पहले चेन्नइयन के सीके विनीत ने गोल किया. इसके बाद, मार्सेलिनियो ने एक मिनट के भीतर लगातार दो गोल कर पुणे को आगे कर दिया. उसकी यह बढ़त अंतत: विजयी साबित हुई. इस जीत से हालांकि, अंकतालिका में कोई अंतर नहीं पड़ा है. पुणे की यह 13 मैचों में चौथी जीत है. उसके हिस्से अभी तक दो ड्रॉ और सात हार हैं. इस मैच से मिले तीन अंकों के साथ पुणे के अब 14 अंक हो गए हैं, लेकिन वह सातवें स्थान पर ही कायम है. वहीं चेन्नइयन की यह 14वें मैच में 11वीं हार है. वह पांच अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें स्थान पर ही है. पहला गोल चेन्नइयन ने 55वें मिनट में किया. उसके लिए यह गोल ट्रांसफर विंडो से आए विनीत ने किया. लेकिन पुणे भी पीछे रहने वाली नहीं थी और आखिरकार उसको 59वें मिनट में सफलता मिली. मार्सेलिनियो ने बराबरी का गोल मार्को स्टानकोविक की सहायता से किया और अगले ही मिनट में उन्होंने दूसरा गोल कर पुणे को 2-1 से आगे कर दिया. मेजबान टीम इस झटके से उबर नहीं पाई.
Tags
# SPORTS
Share This

About Reporter
IPL 2019: मलिंगा की आखिरी गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर अंपायर्स पर भड़के विराट और रोहित
UnknownMar 29, 2019IPL 2019: पांड्या और बुमराह के दम पर मुंबई ने दर्ज की पहली जीत
UnknownMar 29, 2019India Open Badminton 2019 : साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में
UnknownMar 28, 2019
Labels:
SPORTS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment