अंतागढ़ टेपकांड मामले में तीन साल बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी और उनके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रवक्ता और रायपुर की पूर्व मेयर किरणमयी नायक ने इनके अलावा बीजेपी नेता राजेश मूणत, मंतूराम पवार और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है. रविवार रात रायपुर के पंडरी थाने में इन पांचों लोगों के खिलाफ 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत यह केस दर्ज हुआ है. रायपुर की पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीतू कमल ने इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है. Antagarh tapes case: FIR has been registered against ex-CM Ajit Jogi, his son & Janta Congress Chhattisgarh's Amit Jogi, BJP's Rajesh Munat, Manturam Pawar and ex-CM Raman Singh's son-in-law Puneet Gupta. The FIR was lodged by Congress' Kiranmayi Nayak. #Chhattisgarh — ANI (@ANI) February 4, 2019 क्या है अंतराम टेपकांड मामला? अंतागढ़ विधानसभा सीट रिक्त होने के बाद 12 सितंबर, 2014 को यहां उपचुनाव कराया गया था. इस उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा 13 अन्य उम्मीदवार भी मैदान में थे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि खत्म होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम पवार ने अचानक चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने यह कदम ऐसे समय उठाया जब कांग्रेस उपचुनाव में दूसरा उम्मीदवार खड़ा नहीं कर सकती थी. उपचुनाव के लगभग सवा साल बाद दिसंबर 2015 में स्थानीय मीडिया में इसे लेकर खरीद-फरोख्त का खुलासा करने वाला टेप सामने आया था. कथित रूप से इस टेप में पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बेटे अमित जोगी के शामिल होने के आरोप लगे थे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment