पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड चैयरमैन ने मंगलवार को साफ कर दिया कि इस साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में सरफराज अहमद ही पाकिस्तान की कप्तानी संभालेंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रंगभेदी टिपप्मी करने के लिए सरफराज पर चार मैचों का बैन लगाया गया है. हालांकि इसका वर्ल्डकप पर असर नहीं होगा कप्तानी सरफराज के हाथों में ही होगी. चैयरमैन एहसान मनी ने माना कि उन्हें लगता है कि सरफराज टीम के लिए सही कप्तान है. उन्होंने कहा 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सरफराज ही टीम के कप्तान होंगे. मुझे हमेशा से लगता रहा है कि वही इस जगह के सही हकदार हैं. मैं उनसे टीम की परफॉमेंस के बारे में बात करना चाहता था. वह पिछले कुछ समय में मुश्किल समय से गुजरे हैं.' एहसान ने आगे कहा 'सरफराज पाकिस्तान की टीम का एक अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंनें हमेशा ही खुद को एक बेहतरीन कप्तान और लीडर साबित किया है. पाकित्सान ने उनकी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इसके साथ ही उन्होंने टीम को टी20 में नंबर एक बनाया.' वहीं सरफराज खान भी इसे लेकर उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा 'किसी भी खिलाड़ी के लिए वर्ल्डकप खेलना बेहद खास होता है और अगर आपको यह मौका बतौर कप्तान मिले तो इसे ज्यादा खास और कुछ नहीं हैं.' उन्होंने पीसीबी को शुक्रिया किया उन्होंने कहा कि पिछला कुछ समय उनके लिए मुश्किल भरा था लेकिन पीसीबी ने ऐसे समय में उनपर विश्वास दिखाया है जिसने उनका आत्मविश्वास और बढ़ाया है.
Wednesday, 6 February 2019

पीसीबी ने साफ किया, वर्ल्ड कप में सरफराज ही होंगे कप्तान
पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड चैयरमैन ने मंगलवार को साफ कर दिया कि इस साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में सरफराज अहमद ही पाकिस्तान की कप्तानी संभालेंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रंगभेदी टिपप्मी करने के लिए सरफराज पर चार मैचों का बैन लगाया गया है. हालांकि इसका वर्ल्डकप पर असर नहीं होगा कप्तानी सरफराज के हाथों में ही होगी. चैयरमैन एहसान मनी ने माना कि उन्हें लगता है कि सरफराज टीम के लिए सही कप्तान है. उन्होंने कहा 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सरफराज ही टीम के कप्तान होंगे. मुझे हमेशा से लगता रहा है कि वही इस जगह के सही हकदार हैं. मैं उनसे टीम की परफॉमेंस के बारे में बात करना चाहता था. वह पिछले कुछ समय में मुश्किल समय से गुजरे हैं.' एहसान ने आगे कहा 'सरफराज पाकिस्तान की टीम का एक अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंनें हमेशा ही खुद को एक बेहतरीन कप्तान और लीडर साबित किया है. पाकित्सान ने उनकी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इसके साथ ही उन्होंने टीम को टी20 में नंबर एक बनाया.' वहीं सरफराज खान भी इसे लेकर उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा 'किसी भी खिलाड़ी के लिए वर्ल्डकप खेलना बेहद खास होता है और अगर आपको यह मौका बतौर कप्तान मिले तो इसे ज्यादा खास और कुछ नहीं हैं.' उन्होंने पीसीबी को शुक्रिया किया उन्होंने कहा कि पिछला कुछ समय उनके लिए मुश्किल भरा था लेकिन पीसीबी ने ऐसे समय में उनपर विश्वास दिखाया है जिसने उनका आत्मविश्वास और बढ़ाया है.
Tags
# SPORTS
Share This

About Reporter
Newer Article
ISL 2018-19 : क्या एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक जाएगी नार्थईस्ट!
Older Article
रवि शास्त्री ने कहा, कुछ मामलों में इमरान खान की याद दिलाते हैं विराट कोहली
IPL 2019: मलिंगा की आखिरी गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर अंपायर्स पर भड़के विराट और रोहित
UnknownMar 29, 2019IPL 2019: पांड्या और बुमराह के दम पर मुंबई ने दर्ज की पहली जीत
UnknownMar 29, 2019India Open Badminton 2019 : साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में
UnknownMar 28, 2019
Labels:
SPORTS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment