कश्मीर घाटी की तनावपूर्ण स्थिति पर फारूक अब्दुल्ला ने की राजनाथ से बात - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Sunday 24 February 2019

कश्मीर घाटी की तनावपूर्ण स्थिति पर फारूक अब्दुल्ला ने की राजनाथ से बात

कश्मीर घाटी में लोगों के घबरा कर रोजमर्रा की वस्तुएं इकट्ठा करने की खबरों के बीच नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और जनता को आश्वस्त करने के लिए कदम उठाने की अपील की. पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्री को घाटी के तनावपूर्ण हालात के बारे में बताया जहां तरह-तरह की अटकलों के बीच हालात और बिगड़ गए हैं.


 उमर अब्दुल्ला ने शनिवार की रात ट्वीट किया, ‘JKNC के अध्यक्ष ने घाटी में इस वक्त फैली डर की भावना के बारे में बताने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की. उन्होंने केंद्र सरकार से एक बयान जारी करने और लोगों को आश्वस्त करने के लिए कदम उठाने की मांग की है.’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने राजनाथ सिंह को घबरा कर खरीदारी करने के साथ ही पेट्रोल पंपों से पेट्रोल खत्म होने की जानकारी दी साथ ही बताया कि तरह तरह की अटकलों ने पहले से तनावपूर्ण चल रही स्थिति को और खराब कर दिया है.’ दरअसल सरकारी विभागों ने ऐसी अधिसूचनाएं और परामर्श जारी किए हैं जिनमें सामान्य जनजीवन के लंबे समय तक अस्त-व्यस्त रहने की आशंका के संकेत मिलते है. इसके बाद श्रीनगर और घाटी के अन्य मुख्य शहरों के लोग शनिवार को घबरा कर रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने में लग गए.


No comments:

Post a Comment

Sports

Pages