बॉबी देओल का एक समय था जब वो लगातार हिट पे हिट फिल्में दे रहे थे. उसी दौर में उनकी एक फिल्म आई थी ‘गुप्त’. इस फिल्म के बूते वो सफलता के शिखर पर जा बैठे. उस वक्त अजय देवगन और अक्षय कुमार भी इनके सामने बौने लगने लगे लेकिन अब इसी फिल्म से जुड़ी एक और अच्छी खबर सामने आ रही है. जल्द बनने वाला है इसका सीक्वल बॉलीवुड के गलियारों से आ रही खबरों की अगर मानें तो बॉबी देओल की इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल जल्द ही शुरू होने वाला है. फिल्म के ‘गुप्त’ के डायरेक्टर राजीव राय ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में बताया है कि उनके पास ‘गुप्त 2’ का आइडिया है, जिसे वो जल्द से जल्द शुरू करेंगे. राजीव ने बताया कि, ‘मैंने ‘गुप्त’ का अगला भाग नहीं लिखा है लेकिन मेरे पास एक कॉन्सेप्ट है जो ‘गुप्त’ सीरीज को आगे बढ़ा सकता है. इसमें दर्शकों को सब कुछ नया देखने को मिलेगा क्योंकि पिछली फिल्म की हैप्पी एंडिंग हो चुकी है.’ अप्रैल तक कर देंगे ऐलान राजीव राय ने अपनी अगली फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि वो पिछले कुछ साल से लगातार 5-6 स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे थे लेकिन वो अब केवल एक पर ही ध्यान लगा रहे हैं, जिसका ऐलान वो अप्रैल तक कर देंगे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
आईएसआईएस के नए मॉड्यूल को लेकर चल रही अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी की
No comments:
Post a Comment