जाह्नवी कपूर ने करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट ईशान खट्टर नजर आए थे. इस फिल्म में दोनों ने बेहतरीन एक्टिंग करी थी और लोगों से उन्हें वाहवाही भी मिली. लेकिन अब इन दिनों जाह्नवी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. शूटिंग में बिजी हैं जाह्नवी ‘धड़क’ के बाद जाह्नवी एक चैलेंजिंग रोल में नजर आने वाली हैं. वो इस वक्त फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग कर रही हैं. इस वक्त जाह्नवी फिल्म की शूटिंग नवाबों के शहर लखनऊ में कर रही हैं. इस फिल्म के लिए वो जमकर पसीना बहा रही हैं. हाल ही में शूटिंग से एक तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में जाह्नवी पायलट के गेटअप में जीप में बैठी हुई नजर आ रही हैं. उनकी जीप के साथ-साथ कैमरा भी चल रहा है. View this post on Instagram @janhvikapoor shooting #gunjansaxena biopic in lucknow. . . . Director @sharansharma Assistant director by @shanayakapoor02 well come to bollywood All the best whole team members. A post shared by janhvikapoor_fan_ (@janhvikapoor_fan_) on Feb 20, 2019 at 11:18pm PST गुंजन सक्सेना पर आधारित है कहानी बता दें कि, इस फिल्म में जाह्नवी कपूर फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. गुंजन को भारत की पहली लड़ाकू महिला होने का गौरव हासिल है. उन्होंने साल 1999 की करगिल लड़ाई में अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने कई साथियों की जान बचाई थी. गुंजन की इस बहादुरी के लिए उन्हें सूर्यवीर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
स्थानीय एवं नियोजन समिति की बैठक मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में संपन्न हुई। बैठक में राज्य के अनुसूचित 13 जिलों में अगले 10 वर्षों तक संबं...
-
Ranchi : An estimated 45.14 percent of over 56 lakh eligible voters exercised their franchise till 1 pm on Thursday in the third of the f...
-
New Delhi : The BJP on Thursday condemned the remarks made by its Lok Sabha MP Pragya Thakur in Parliament on Wednesday referring to Nathura...
No comments:
Post a Comment