आखिरी 🏏वनडे में भारत को दो विकेट से 👎हराकर क्लीन स्वीप होने से बचा इंग्लैंड - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday 28 February 2019

आखिरी 🏏वनडे में भारत को दो विकेट से 👎हराकर क्लीन स्वीप होने से बचा इंग्लैंड



डेनिएल व्याट (56), कप्तान हीथर नाइट (47) के साथ जॉर्जिया एल्विस (नाबाद 33) की शानदार पारियों की मदद से इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच में भारत को दो विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सीरीज में यह पहली जीत थी। हालांकि भारत पहले दो मैचों को जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी थी।

इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड ने 48।5 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने एक समय 49 रन के अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन निचले क्रम में व्याट, एल्विस और कैथरीन ब्रुंट (18) की उपयोगी पारियों ने विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को दो विकेट से जीत दिला दी और उसे सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचा लिया।

व्याट ने 82 गेंदों पर पांच चौके, नाइट ने 63 गेंदों पर छह चौके, एल्विस ने 53 गेंदों पर तीन चौके और ब्रुंट ने 20 गेंदों पर एक चौका लगाया। उनके अलावा एमी जोन्स ने 13 और टैमी ब्यूमोंट ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने तीन, शिखा पांडे और पूनम यादव ने दो-दो जबकि दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया।

इससे पहले, स्मृति मंधाना (66) और पूनम राउत (56) के अर्द्धशतकों की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेहमान टीम ने सात गेंद शेष रहते आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से कैथरीन ब्रंट ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उनके अलावा आन्या श्रब्सुले, जॉर्जिया एल्विस और नटाली शिवर ने एक-एक विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages