देश🇮🇳 मजबूत करने के बजाय बूथ😲 मजबूत कर रहे हैं प्रधानमंत्री 👴नरेंद्र मोदी: काग्रेस - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday 28 February 2019

देश🇮🇳 मजबूत करने के बजाय बूथ😲 मजबूत कर रहे हैं प्रधानमंत्री 👴नरेंद्र मोदी: काग्रेस


पुलवामा हमले की जवाब में भारतीय वायुसेना की गैर-सैन्य कार्रवाई पर खुल कर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने कहा है कि जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश को संबोधित करना चाहिए तब वे बूथ को संबोधित कर रहे हैं।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जब देश को मजबूत करने का समय है तब प्रधानमंत्री बूथ मजबूत कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी ने अपनी कार्यसमिति की बैठक को स्थगित किया, क्योंकि हमारा ये मानना है कि ये ठीक समय नहीं है राजनीति को आगे बढ़ाया जाए।

कांग्रेस प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में कहते नहीं थकते थे कि देश, दल से बड़ा है। लेकिन उनकी करनी में दल, देश से बड़ा पाया जा रहा है। तिवारी ने कहा कि दुर्भाग्यपूण बात ये है कि ऐसे समय जब देश का माहौल, मिजाज राजनीति से ऊपर है।

ऐसे समय में प्रधानमंत्री जी ने समझा कि वो देश को संबोधित करने की बजाय बूथ को संबोधित करें। उन्होंने कहा कि जिस दिन भारत की तरफ से असैन्य कार्रवाई की गयी, उसी दिन बीजेपी अध्यक्ष गाजीपुर में प्रधानमंत्री के लिए वोट मांग रहे थे। कांग्रेस पूछना चाहती है कि क्या ये समय है सियासत करने का?

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages