हेमंत सोरेन ने भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का किया आह्वान - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Sunday, 24 February 2019

demo-image

हेमंत सोरेन ने भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का किया आह्वान

IMG-20190224-WA0004


संघर्ष यात्रा पर निकले झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व सीएम हेमंत सोरेन दुमका विधानसभा क्षेत्र के घासीपुर गांव पहुंचे. घासीपुर मैदान में हेमंत सोरेन ने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान हेमंत सोरेन ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. सीएनटी, एसपीटी एक्ट हो या फिर भूमि सुधार कानून हेमंत ने हरेक मुद्दे पर वर्तमान सरकार को घेरने का काम किया. संघर्ष यात्रा के बाबत उन्होंने कहा कि झामुमो संघर्ष के बदौलत यहां तक पहुंची है और संघर्ष यात्रा के माध्यम से 2019 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है.

हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता भाजपा को माफ नहीं करने वाली. सभा को बसंत सोरेन ने भी संबोधित किया. हेमंत सोरेन को सुनने काफी संख्या में लोग घासीपुर मैदान पहुंचे थे. घासीपुर के बाद हेमंत शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सरसडंगाल के लिए रवाना हो गए, जहां सभा को संबोधित करेंगे. विदित हो कि हेमंत सोरेन जहां लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ महागठबंधन के साथ हैं तो वहीं विधानसभा चुनाव के लिए अपने दल के बूते उतरने की वर्षों से तैयारी कर रहे हैं. झारखंड राज्य की स्थापना को लेकर चलाए आंदोलन के पितामह शिबू सोरेन के इस राजनीतिक संगठन की सत्ता में ना होते हुए भी प्रदेश में काफी धमक है....

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages