एयरफोर्स ने सीमा पार कर जैश के आतंकी कैंपों पर बरसाए बम, 200 से 300 आतंकी मारे जाने की संभावना - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Tuesday 26 February 2019

एयरफोर्स ने सीमा पार कर जैश के आतंकी कैंपों पर बरसाए बम, 200 से 300 आतंकी मारे जाने की संभावना

सीमा पार छुपे जैश ए मोहम्मद के आतंकियों पर भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना सेना ने जैश के आतंकियों के ठिकानों पर बीती रात फाइटर जेट से हमले किए. न्यूज 18 के मुताबिक भारतीय वायुसेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा पार करके आतंकी कैंपों पर करीब 1 हजार किलो के बम बरसाए हैं. बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की संभावना है. सूत्रों ने बताया है कि 26 फरवरी की रात करीब साढ़े तीन बजे वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बेस कैंप पर हमला किया और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया. इसके पहले पाकिस्‍तानी सेना ने आरोप लगाया गया था कि भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा का उल्‍लंघन किया है.

 पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्‍ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया कि 'भारतीय वायु सेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए मुजफ्फराबाद सेक्‍टर में घुस आए. पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की. भारतीय विमान वापस चले गए.' यह जगह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में पड़ता है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. हमले के बाद भारत ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि भारत ने इस हमले का बदला लेने के लिए सेना को खुली छूट दे दी है.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages