थाइलैंड के खिलाफ छेत्री का दूसरा गोल सर्वश्रेष्ठ गोल के लिए नामित, Video - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Saturday 19 January 2019

थाइलैंड के खिलाफ छेत्री का दूसरा गोल सर्वश्रेष्ठ गोल के लिए नामित, Video


थाईलैंड के खिलाफ भारत की 4 - 1 से जीत में सुनील छेत्री का दूसरा गोल  एफसी एशियन कप  के ग्रुप चरण में दस सर्वश्रेष्ठ गोलों में से एक नामित किया गया है. छेत्री ने दाहिने ओर से उदांता सिंह से मिले पास पर 46वें मिनट में शानदार गोल किया था. उनके इस गोल को ग्रुप चरण के दस सर्वश्रेष्ठ गोलों में नामित किया गया है. छेत्री का 105 मैचों में भारत के लिए यह 67वां गोल था. Sunil Chhetri's second goal vs Thailand. #THAIND pic.twitter.com/3srbelg8CO — (@Dostoyevesque) January 6, 2019 वह सक्रिय फुटबॉलर्स में सर्वाधिक गोल करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद दुनिया के दूसरे फुटबॉलर बन गए. उन्होंने लियोनल मेसी (128 मैचों में 65 गोल) को पछाड़ा. रोनाल्डो के 154 मैचों में 85 गोल हैं. एशियन कप में थाईलैंड के खिलाफ छेत्री ने दो, जेजे लालपेखलुआ और अनिरुद्ध थापा ने दागे एक-एक गोल किया था. थाईलैंड से जीत के बाद भारत को यूएई के खिलाफ 0-2 से और बहरीन के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह नॉकआउट में प्रवेश नहीं कर पाई थी. सर्वश्रेष्ठ गोल को फुटबॉल प्रेमियों के किए गए वोट के आधार पर चुना जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages