एमसीए ने पहली बार अंडर-16 क्रिकेटर पर लगाया ऐसा प्रतिबंध, तीन साल बाद ही खेलेगा सरफराज खान का भाई - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Saturday 19 January 2019

एमसीए ने पहली बार अंडर-16 क्रिकेटर पर लगाया ऐसा प्रतिबंध, तीन साल बाद ही खेलेगा सरफराज खान का भाई


मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने आपत्तिजनक व्यवहार के चलते मुंबई अंडर 16 के कप्तान और सरफराज खान के भाई मुशीर खान पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. कुछ सप्ताह पहले मुशीर ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के मैच में अपनी टीम के एक साथी के साथ खराब व्यवहार किया गया था.मुशीर के साथी वेदांता ने खान के व्यवहार को लेकर एमसीए से शिकायत की थी. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इसके बाद एमसीए ने टीम मैनेजर  विघनेश कदम से एक औपचारिक रिपोर्ट मांगी थी. इस मामले पर एक जांच की गई और एड हॉक कमेटी ने एसीए ऑफिस में दोनों खिलाड़ियों, टीम के सदस्य वरुण राव और सौरभ सिंह, मैनेंजर कदम, कोच संदेश कांवले और चयनकर्ता अतुल को बुलाया.जहां खान को दोषी बताया गया. खान का तीन साल का प्रतिबंध लगाए जाने का फैसला अन्य खिलाड़ियों के लिए सबक भी है. इस फैसले के बाद खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और अब वह मुंबई के लिए सिर्फ 2022 में ही खेल सकते हैं. ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि जब एमसीए ने अंडर 16 क्रिकेटर पर ऐसा प्रतिबंध लगाया हो. इससे पहले अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों पर दो मैच का ही प्रतिबंध लगाया गया था.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages