17 जनवरी से आरंभ होने वाले बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday 17 January 2019

17 जनवरी से आरंभ होने वाले बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना


झारखंड विधानसभा का बजट सत्र कल से आहुत होगा. 17 जनवरी से 08 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र में सरकार जहां बजट पेश करेगी. वहीं विपक्ष ने जनसरोकार के मुद्दों पर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना ली है. ऐसे में उम्मीद है कि शीतकालीन सत्र के समान बजट सत्र भी हंगामेदार होगा. विधानसभा के इस सत्र में भी मुख्य विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के अलावा झारखंड विकास मोर्चा, कांग्रेस, वामदल पारा शिक्षकों के मुद्दे को फिर सदन में उठाएंगे.

विधानसभा में विपक्ष की रणनीति फिर से कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर पारा शिक्षकों को मुद्दे पर सरकार को सदन में घेरने की है. मंडल डैम से झारखंड के कम, बिहार को ज्यादा लाभ के मुद्दे से सदन गरमाएगा. राज्य में हजारों सरकारी स्कूलों के विलय, किसान, सुखाड़ के मुद्दे अहम होंगे. झाविमो वर्ष 2018-19 के लगभग 80 हजार करोड़ के बजट की राशि के खर्च का हिसाब मांगेगा. वहीं सरकार की ओर से जनता और जनचौपाल से मिलनेवाले फीडबैक को भी बजट में जगह मिलने की संभावना है....

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages