PWL 2019: बजरंग पूनिया ने दिलाई मौजूदा चैंपियन पंजाब को पहली जीत - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Monday 21 January 2019

PWL 2019: बजरंग पूनिया ने दिलाई मौजूदा चैंपियन पंजाब को पहली जीत


एशियाई खेलों के गोल्ड पदकधारी बजरंग पूनिया ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए रविवार को दिल्ली सुल्तांस के आंद्रे क्वितकोवस्की के खिलाफ निर्णायक बाउट अपने नाम की और प्रो कुश्ती लीग में गत चैंपियन पंजाब रॉयल्स को पहली जीत दिलाई. यह 65 किग्रा वर्ग का निर्णायक मुकाबला दो विश्व चैंपियनशिप के पदकधारियों के बीच था जिसमें बजरंग ने आंद्रे को पराजित कर बाजी मारी. छठी बाउट में रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज पदकधारी दिल्ली की साक्षी मलिक को 2018 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट पंजाब की अनीता को 11-0 से हराने में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा जिससे मुकाबले का फैसला निर्णायक बाउट तक चला गया. इससे पहले दिल्ली सुल्तांस के रूसी पहलवान खेतिक साबालोव ने शाम की पहली बाउट जीती. उन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप के ब्रॉन्ड पदकधारी विनोद कुमार को 14-0 से मात दी. पंजाब रॉयल्य की 2018 यूरोपीय चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज सिंथिया वेस्कान ने 2018 यूरोपीय अंडर 23 चैंपियनशिप की गोल्ड पदकधारी अनास्तासिया शुस्तोवा की चुनौती को पस्त करते हुए 2-1 से जीत दर्ज कर गत चैंपियन को बराबरी पर ला दिया. पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग में पंजाब रॉयल्स के 2016 यूरोपीय चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दातो मागारिश्विली ने पिछले साल के राष्ट्रीय चैम्पियन प्रवीण पर 12-0 से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर महज दो मिनट में शानदार जीत दर्ज की. राष्ट्रीय चैंपियन पिंकी ने 53 किग्रा की बाउट में राष्ट्रीय चैंपियनशिप की उप विजेता पंजाब रॉयल्स की अंजू को 9-4 से पराजित किया. पंजाब रॉयल्स के पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर पदबधारी कोरे जार्विस ने 125 किग्रा बाउट में सतेंदर मलिक पर 7-2 से जीत हासिल की.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages