PM मोदी ने नोटबंदी को सही ठहराया, बोले- सस्ते मकान खरीदना हुआ संभव - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Wednesday, 30 January 2019

PM मोदी ने नोटबंदी को सही ठहराया, बोले- सस्ते मकान खरीदना हुआ संभव

गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. सूरत में उन्होंने यह दावा किया कि नोटबंदी की वजह से देश में मकानों की कीमतों में कमी आई है और युवाओं के लिए किफायती दरों पर अपना घर खरीदना संभव हो सका है. कुछ लोग सवाल पूछते हैं कि न कि नोटबंदी से क्या फायदा हुआ? उन्हें ये सवाल उन युवाओं से भी पूछना चाहिए जिन्हें नोटबंदी के बाद कम हुई घरों की कीमतों का लाभ मिलना शुरू हुआ है। वरना नोटबंदी से पहले किस तरह रियल इस्टेट सेक्टर में कालाधन हावी था ये सब भली भाँति जानते है: पीएम — BJP (@BJP4India) January 30, 2019 पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अब तक जितने काम किए हैं, यदि उतने काम पिछली सरकार को करने होते तो उसे ‘और 25 साल’ का वक्त लग गया होता. बुधवार को सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के विस्तार की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘मुझसे पूछा गया कि नोटबंदी के फैसले से क्या फायदा हुआ. यह तो आपको युवाओं से पूछना चाहिए, जो इस फैसले के बाद किफायती दरों पर रिहायशी मकान खरीद सके. रियल एस्टेट क्षेत्र में काला धन रखा जाता था, लेकिन नोटबंदी और ‘RERA’ (रियल एस्टेट नियामक अधिकरण) जैसे फैसलों से हमने इस पर लगाम लगाई.’ साल 2014 के बाद देश के ग्रामीण इलाकों में 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi https://t.co/W2p3To9xu8 pic.twitter.com/onSJ4cdwMI — BJP (@BJP4India) January 30, 2019 हमारी सरकार ने 'रेरा कानून' बनाकर अब ये भी सुनिश्चित किया है कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की कमाई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में फंसे नहीं। रेरा कानून के तहत 30-35 हजार बिल्डरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और तय नियम के मुताबिक लाखों घरों का निर्माण कर रहे हैं: पीएम @narendramodi — BJP (@BJP4India) January 30, 2019 उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ‘उड़ान’ (उड़े देश का हर नागरिक) योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे आम लोगों के लिए उड़ान भरना काफी आसान हुआ और इससे देश के उड्डयन क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि एनडीए शासन के पिछले चार साल के दौरान उनकी सरकार ने 1 करोड़ 30 लाख मकान बनाए हैं जबकि पिछली यूपीए सरकार के शासनकाल में महज 25 लाख मकान बनाए गए. उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से देश में ‘त्रिशंकु संसद’ थी, जिसके कारण प्रगति प्रभावित हुई. उन्होंने कहा, ‘लेकिन चार साल पहले लोगों ने पूर्ण बहुमत देने के लिए वोट किया जिसके बाद देश तेजी से विकास कर रहा है.’

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages