India A vs England Lions: मधुमक्खियों के हमले से घायल हुए दर्शक, खुद को बचाने के लिए दौड़े द्रविड - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Wednesday, 30 January 2019

India A vs England Lions: मधुमक्खियों के हमले से घायल हुए दर्शक, खुद को बचाने के लिए दौड़े द्रविड

इंग्लैंड लॉयंस और इंडिया ए के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में मधुक्खियों में हमला बोल दिया, जिस कारण करीब 15 मिनट तक खेल को रोकना पड़ा. हालांकि इस मैच हमले में दोनों टीमों के खिलाड़ी तो सुरक्षित है, लेकिन कई दर्शके मधुमक्खियों का शिकार बन गए. मधुक्खियों का हमला इंग्लैंड ए की पारी के 28वें ओवर में हुआ. तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम के खेले गए इस मैच में मधुक्खियों के हमले में कुछ दर्शक घायल हो गए और उन्हें उसी वक्त हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. हालांकि किसी भी दर्शक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. मधुक्खियों  ने जैसे ही हमला किया, कुछ दर्शके स्टेडियम के वेस्ट स्टैंड की खाली जगह पर चले गए और मधुक्खियों पर पथराव शुरू कर दिया. मधुक्खियां हालांकि फील्ड में नहीं गई, लेकिन स्टेडियम में घूम रहे भारत ए कोच राहुल द्रविड़ अपनी सुरक्षा के लिए दौड़ लगाई पड़ी. 15 मिनट खेल रोकने के बाद सुरक्षा उपायों को लागू किए जाने के बाद ही फिर से शुरू किया गया. वहीं दर्शकों को भी स्टेडियम के पश्चिम स्टैंड से पूर्व की ओर भेजा गया. इसके बाद भारत ने इंग्लैंड ए को 221 रन पर ही रोक दिया था. जवाब ने भारत ने 21 गेंद शेष रहते ही चार विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages