India vs Australia: एडिलेड में शतकों के शहंशाह के कितने करीब पहुंचे कोहली! - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Wednesday 16 January 2019

India vs Australia: एडिलेड में शतकों के शहंशाह के कितने करीब पहुंचे कोहली!


भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले को जीतकर  टीम इंडिया ने सीरीज मे 1-1 की बराबरी तो कर ही ली है साथ है कप्तान कोहली के बल्ले से निकले शतक ने उन्हें एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 299 रन का टारगेट रखा जिसे टीम इंडिया ने विराट कोहली ( Virat Kohli) के शतक और एमएस धोनी ( MS Dhoni) के अर्द्धशतक की बदौलत चार गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. कप्तान कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वह अपनी टीम को जीत का दीदार करना से पहले ही पेवलियन वापस लौट गए. 112 गेदों पर खेली गई 104 रन की इस पारी ने कोहली दुनिया में शतकों से शहंशाह सचिन तेंदुलकर और करीब पहुंचा दिया. यह कोहली का वनडे क्रिकेट में 39वं शतक था. बतौर कप्तान 17वां और ऑस्ट्रेलिया में पांचवां शतक था. एडिलेड के मैदान पर यह दूसरा मौका था जब वनडे में कोहली के बल्ले से शतक निकला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब कोहली के वनडे क्रिकेट में कुल छह शतक हो गए हैं और इस मामले में अब वह संयुक्त रूप तीसरे नंबर पर हैं. नौ शतकों के साथ सचिन पहले और सात शतकों के साथ रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं.   Most centuries in winning causes in ODI cricket: 33 - Sachin Tendulkar 32 - VIRAT KOHLI* 25 - Ricky Ponting #AUSvIND — Umang Pabari (@UPStatsman) January 15, 2019 विदेशी धरती पर शतक जड़ने के मामले मे उन्होंने श्रीलंका के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है. जयसूर्या के नाम 21 और अब कोहली के नाम 22 शतक हैं. सचिन तेंदुलकर ने विदेशी धरती पर कुल 29 शतक जड़े हैं. कोहली के इस शतक ने उनके ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के रिकॉर्ड में भी इजाफा किया है. अब टीम इंडिया दुनिया की नंबर वन टीम हो गई है जिसके बल्लेबाजों ने विदेश में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं. भारतीय बल्लेबाजों के नाम विदेश में अब कुल 84 शतक हो गए है जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम 83 शतक हैं. (Input- Cricket Next)

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages