क्रिकेट का मैदान यूं तो खिलाड़ियों के लिए अपने हुनर को तराशने और उसकी आजमाइश का जरिया होता है लेकिन कभी –कभी कुछ ऐसे हादसे भी इस मैदान पर हो जाते हैं जो कभी ना भूला जा सकें. ऐसा ही एक हादसा कोलकाता के युवा क्रिकेटर अनिकेत शर्मा के साथ हुआ जिनकी क्रिकेट के मैदान पर ही मौत हो गई. उभरते हुए हरफनमौला खिलाड़ी अनिकेत शर्मा मंगलवार को क्रिकेट के मैदान में अचानक गिर गए और कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई. आरजी कार मेडिकल अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 21 साल के अनिकेत को जब अस्पताल लाया गया था तब तक उनकी मौत हो चुकी थी अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उनकी मौत शायद हृदयगति रूकने से हुई है. पाइकपारा क्लब के इस खिलाड़ी के परिवार में मां और पिता हैं. उनके कोच ने कहा कि यह युवा खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते थे. वह पिछले साल क्लब से जुड़े था और प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे. कोच ने कहा, ‘ वह अच्छे क्रिकेटर थे उसमें टीम भावना भरी हुई थी और वह शानदार क्षेत्ररक्षक भी थे इस खबर से हम हतप्रभ है.’ अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा ताकि मौत की असल वजह का पता चल सके. यह कोई पहला मौका नहीं जब मैदान पर क्रिकेटर की मौत हुई हो. भारतकेखिलाड़ी रमन लांबा की मौत भी मैदान पर हुई थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी फिल ह्यूज का भी खेल के दौरान मैदान पर ही निधन हो गया था. (Input- PTI)
Wednesday, 16 January 2019
क्रिकेट के मैदान पर फिर गई एक युवा क्रिकेटर की जान!
क्रिकेट का मैदान यूं तो खिलाड़ियों के लिए अपने हुनर को तराशने और उसकी आजमाइश का जरिया होता है लेकिन कभी –कभी कुछ ऐसे हादसे भी इस मैदान पर हो जाते हैं जो कभी ना भूला जा सकें. ऐसा ही एक हादसा कोलकाता के युवा क्रिकेटर अनिकेत शर्मा के साथ हुआ जिनकी क्रिकेट के मैदान पर ही मौत हो गई. उभरते हुए हरफनमौला खिलाड़ी अनिकेत शर्मा मंगलवार को क्रिकेट के मैदान में अचानक गिर गए और कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई. आरजी कार मेडिकल अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 21 साल के अनिकेत को जब अस्पताल लाया गया था तब तक उनकी मौत हो चुकी थी अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उनकी मौत शायद हृदयगति रूकने से हुई है. पाइकपारा क्लब के इस खिलाड़ी के परिवार में मां और पिता हैं. उनके कोच ने कहा कि यह युवा खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते थे. वह पिछले साल क्लब से जुड़े था और प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे. कोच ने कहा, ‘ वह अच्छे क्रिकेटर थे उसमें टीम भावना भरी हुई थी और वह शानदार क्षेत्ररक्षक भी थे इस खबर से हम हतप्रभ है.’ अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा ताकि मौत की असल वजह का पता चल सके. यह कोई पहला मौका नहीं जब मैदान पर क्रिकेटर की मौत हुई हो. भारतकेखिलाड़ी रमन लांबा की मौत भी मैदान पर हुई थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी फिल ह्यूज का भी खेल के दौरान मैदान पर ही निधन हो गया था. (Input- PTI)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में एक दुकान में विस्फोट हो गया. न्यूज18 के मुताबिक धमाके में करीब 13 लोगों की...
-
Poco F1 Lite हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किय जा सकता है from Jagran...
-
इस वीकेंड सोनी टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र और जया प्रदा सुपर डांसर पर मंच की शोभा बढ़ा रहे हैं. जीतेंद...
No comments:
Post a Comment