न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने पहला मैच आसानी से अपने नाम कर लिया. भारत की इस जीत में सबसे बड़ा गेंदबाजों का रहा, जिन्होंने मेजबान को 157 रन पर ही रोक दिया. तेज गेंदबाज ने तीन विकेट लिए तो एक बार फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी अपना लोहा मनवाने में कामयाब रही. कलाई और उंगली स्पिनर की इस जोड़ी ने कुल 6 विकेट लिए.इस जोड़ी ने अभी तक 36-36 वनडे खेले हैं और जब यह जोड़ी एक साथ मैदान पर होती है तो टीम को फिर जीतने से कोई नहीं रोक सकता. लेकिन पिछले कुछ समय से यह जोड़ी एक साथ मैदान पर नहीं उतर पा रही थी. और दोनों ही गेंदबाजों को मैदान पर एक दूसरे ही कमी भी खलती थी. MUST WATCH: @imkuldeep18 makes his debut on @yuzi_chahal TV. On our latest episode of Chahal TV, we bring you "KULCHA" served hot straight from Kiwi Land - by @RajalArora #TeamIndia #NZvIND Full Video here https://t.co/cXvXGDen0A pic.twitter.com/l00E772zPj — BCCI (@BCCI) January 23, 2019 चाइनामैन कुलदीप ने बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए कहा कि जब चहल गेंदबाजी नहीं करते हैं तो मैदान पर उन्हें उनकी कमी खलती है. कुलदीप ने कहा कि चहल के ना होने से उन्हें काफी चीजों में उनकी कमी का अहसास होता है. कुलदीप ने कहा कि हम दोनों एक दूसरे को अच्छे तरह से समझते हैं. दोनों एक दूसरे की गेंदबाजी को भी समझते हैं और पिच भी. कई बार चहल के बाद वह गेंदबाजी करते हैं तो हम लोग पिच के बर्ताव और बल्लेबाज को लेकर बात करते रहते हैं.
Friday, 25 January 2019
IND vs NZ: चहल के ना होने पर चाइनामैन को काफी खलती हैं उनकी कमी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने पहला मैच आसानी से अपने नाम कर लिया. भारत की इस जीत में सबसे बड़ा गेंदबाजों का रहा, जिन्होंने मेजबान को 157 रन पर ही रोक दिया. तेज गेंदबाज ने तीन विकेट लिए तो एक बार फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी अपना लोहा मनवाने में कामयाब रही. कलाई और उंगली स्पिनर की इस जोड़ी ने कुल 6 विकेट लिए.इस जोड़ी ने अभी तक 36-36 वनडे खेले हैं और जब यह जोड़ी एक साथ मैदान पर होती है तो टीम को फिर जीतने से कोई नहीं रोक सकता. लेकिन पिछले कुछ समय से यह जोड़ी एक साथ मैदान पर नहीं उतर पा रही थी. और दोनों ही गेंदबाजों को मैदान पर एक दूसरे ही कमी भी खलती थी. MUST WATCH: @imkuldeep18 makes his debut on @yuzi_chahal TV. On our latest episode of Chahal TV, we bring you "KULCHA" served hot straight from Kiwi Land - by @RajalArora #TeamIndia #NZvIND Full Video here https://t.co/cXvXGDen0A pic.twitter.com/l00E772zPj — BCCI (@BCCI) January 23, 2019 चाइनामैन कुलदीप ने बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए कहा कि जब चहल गेंदबाजी नहीं करते हैं तो मैदान पर उन्हें उनकी कमी खलती है. कुलदीप ने कहा कि चहल के ना होने से उन्हें काफी चीजों में उनकी कमी का अहसास होता है. कुलदीप ने कहा कि हम दोनों एक दूसरे को अच्छे तरह से समझते हैं. दोनों एक दूसरे की गेंदबाजी को भी समझते हैं और पिच भी. कई बार चहल के बाद वह गेंदबाजी करते हैं तो हम लोग पिच के बर्ताव और बल्लेबाज को लेकर बात करते रहते हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में एक दुकान में विस्फोट हो गया. न्यूज18 के मुताबिक धमाके में करीब 13 लोगों की...
-
Poco F1 Lite हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किय जा सकता है from Jagran...
-
इस वीकेंड सोनी टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र और जया प्रदा सुपर डांसर पर मंच की शोभा बढ़ा रहे हैं. जीतेंद...
No comments:
Post a Comment