मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का विजयी आगाज करने से उत्साहित टीम इंडिया की नजर इस क्रम को बरकरार रखने पर है. जिसके लिए टीम ने दूसरे वनडे मैच से पहले बे ओवल में जमकर अभ्यास कर रही है. इस मैदान पर सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया दूसरे वनडे से पहले जब इस मैदान पर अभ्यास करने पहुंची तो न्यूजीलैंड के एक समुदाय ने उनका खास स्वागत किया. #TeamIndia received a traditional welcome at the Oval Bay from the Maori community. Full video coming up soon on https://t.co/CPALMGgLOj pic.twitter.com/FEbSuwHEZ8 — BCCI (@BCCI) January 25, 2019 यह समुदाय था मोआरी समुदाय. इस समुदाय के लोगों ने पारंपरिक तरीके से टीम का स्वागत किया. भारतीय टीम में सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से अपने नाम किया था. जहां मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव की गेंदबाजी और शिखर धवन की बल्लेबाजी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. कुलदीप यादव ने 4 और शमी ने 3 विकेट लिए थे. वहीं धवन ने 75 रन की नाबाद पारी खेली थी. जबकि कप्तान विराट कोहली ने 45 रन बनाए थे. हालांकि बेहतरीन लय में चल रहे रोहित शर्मा पहले वनडे मैच में फ्लॉप रहे थे. पहली जीत से उत्साहित टीम इंडिया का दूसरे वनडे से पहले हुए इस खास स्वागत का बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फोटो शेयर किया.
Friday, 25 January 2019
IND vs NZ, 2nd Odi: अभ्यास सत्र में टीम इंडिया को मिला ऐसा सरप्राइज
मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का विजयी आगाज करने से उत्साहित टीम इंडिया की नजर इस क्रम को बरकरार रखने पर है. जिसके लिए टीम ने दूसरे वनडे मैच से पहले बे ओवल में जमकर अभ्यास कर रही है. इस मैदान पर सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया दूसरे वनडे से पहले जब इस मैदान पर अभ्यास करने पहुंची तो न्यूजीलैंड के एक समुदाय ने उनका खास स्वागत किया. #TeamIndia received a traditional welcome at the Oval Bay from the Maori community. Full video coming up soon on https://t.co/CPALMGgLOj pic.twitter.com/FEbSuwHEZ8 — BCCI (@BCCI) January 25, 2019 यह समुदाय था मोआरी समुदाय. इस समुदाय के लोगों ने पारंपरिक तरीके से टीम का स्वागत किया. भारतीय टीम में सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से अपने नाम किया था. जहां मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव की गेंदबाजी और शिखर धवन की बल्लेबाजी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. कुलदीप यादव ने 4 और शमी ने 3 विकेट लिए थे. वहीं धवन ने 75 रन की नाबाद पारी खेली थी. जबकि कप्तान विराट कोहली ने 45 रन बनाए थे. हालांकि बेहतरीन लय में चल रहे रोहित शर्मा पहले वनडे मैच में फ्लॉप रहे थे. पहली जीत से उत्साहित टीम इंडिया का दूसरे वनडे से पहले हुए इस खास स्वागत का बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फोटो शेयर किया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में एक दुकान में विस्फोट हो गया. न्यूज18 के मुताबिक धमाके में करीब 13 लोगों की...
-
कई सारी बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड को दे चुके डायरेक्टर मोहित सूरी इन दिनों अपनी एक और फिल्म की शूटिंग मे जुटे हैं. हाल ही में इस फिल्म का ऐलान...
-
स्पाइडर मैन की कल्पना और मार्वल कॉमिक्स के पन्नों तक उतरने तक हर प्रकिया में स्टीव डिटको का दिमाग था
No comments:
Post a Comment