हैमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे चौथे वनडे मैच में भारत मुश्किल में पड़ चुका है. पूरी सीरीज में दमदार खेल दिखाने वाली भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह बिखरी हुई नजर आ रही है. 33 रन के कुल स्कोर पर ही आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई. कप्तान रोहित शर्मा सात रन के स्कोर पर लौट गए वहीं धवन 13 रन बनाकर आउट हो गए. डेब्यू कर रहे शुभमन गिल भी नौ ही रन बना पाए. तीनों बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. रायुडू और कार्तिक बिना खाता खोले वापस लौट गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत टीम सबसे कम स्कोर पर पांच विकेट खोए हैं. Lowest score at which India lost their first five wickets in ODIs against New Zealand:33 - Hamilton, 2019*34 - Bulawayo, 200541 - Auckland, 1981#NZvIND— Umang Pabari (@UPStatsman) January 31, 2019 इससे पहले साल 2005 में बुलवायो में चीम ने 34 रन पर अपने पांच विकेट खोए थे वहीं 1981 में ऑकलैंड में भारत का 41 था जब आधी टीम वापस लौट गई. न्यूजीलैंड के लिए वैसे भी हैमिल्टन का मैदान बेहद लकी रहा है. अब तक खेले गए 28 मैचों में टीम ने 19 में जीत दर्ज की है. वहीं भारत के खिलाफ पांच में से चार मैचों में जीत हासिल की है. धोनी और कोहली के बिना भारतीय बल्लेबाजी का यह हाल अच्छे संदेश नहीं दे रहा है. भारत ने इस मैदान पर नौ मैच खेले हैं जिसमें से छह में उसे हार मिली है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment