मेजबान न्यूजीलैंड भारत से पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 30 से गंवा चुकी है, लेकिन अब कोशिश अपने घर में टी20 सीरीज जीत पर है. इसके लिए भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए केन विलियमसन की टी20 स्क्वॉड में वापसी हो गई है. विलियमस श्रीलंका के खिलाफ एक मात्र टी20 मैच नहीं खेल पाए थे. वहीं भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने दो नए चेहरों को भी मौका दिया है. डैरिल मिचेल और ब्लेर टिकर भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कीवी की तरह से डेब्यू करेंगे. ऑल राउंडर मिचेल और तेज गेंदबाज टिकनर ने न्यूजीलैंड के घेरेलु टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया था. डग ब्रेसवेल को श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में चोटिल हुए जिमी नीशाम की जगह टीम में बनाए रखा है, लेकिन हेनरी निकोल्स 14 सदस्यीय टीम में जगह बना पाने में असफल रहे. New Zealand have announced their squad for the T20Is against India. Kane Williamson returns to captain the side. FULL SQUAD https://t.co/LDN0JtrT7t pic.twitter.com/XLVp0Axp1D — ICC (@ICC) January 30, 2019 दो नए चेहरो की बात करे तो मिचेल ने नॉर्थन नाइट के लिए सेंट्रल के खिलाफ 23 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली थी. जबकि टिक्नर को सिर्फ तीसरे टी20 मैच के लिए लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टी20 टीम में शामिल किया गया है. टीम: केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डे ग्रैंडहहोम, लॉकी फर्ग्यूसन (पहले और दूसरे मैच के लिए), मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कोलाइजन, डैरिल, कोलिन मुनरो, मिचेल सेंटनर, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेल, टिकनर (तीसरे टी20 मैच के लिए)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment