ICC T20 Women's World Cup Fixture : मौजूदा चैंपियन के खिलाफ भारतीय टीम करेगी आगाज, जानिए पूरा शेड्यूल - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday, 31 January 2019

ICC T20 Women's World Cup Fixture : मौजूदा चैंपियन के खिलाफ भारतीय टीम करेगी आगाज, जानिए पूरा शेड्यूल


आईसीसी टी-20 महिला और पुरुष विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होगा. ऐसा पहली बार हो रहा है कि महिला और पुरुष टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन एक ही देश में एक ही साल में हो रहा है. भारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट का आगाज 21 फरवरी को सिडनी के स्पॉटलेस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी. टूर्नामेंट के सभी मैच सिडनी, कैनबरा, पर्थ और मेलबर्न में होगा. आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन सिडनी में 2020 में 21 फरवरी से शुरू होगा और यह आठ मार्च को समाप्त होगा. खास बात यह है कि महिला टी-20 विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल मैच एक ही दिन पांच मार्च को एक ही स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसका फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आठ मार्च को खेला जाएगा. इसी दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ग्रुप-ए में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और क्वालीफायर-1 से कदम रखने वाली टीम के साथ शामिल किया गया है. वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और क्वालीफायर-2 से कदम रखने वाली टीम शामिल है. महिला टी20 विश्व कप का कार्यक्रम : 21 फरवरी, 2020 : ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी - दोपहर 1.30 बजे से 22 फरवरी, 2020 : वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर-2, पर्थ - सुबह 11.30 बजे से 22 फरवरी, 2020 : न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, पर्थ - सुबह 04.30 बजे से 23 फरवरी, 2020 : इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ - सुबह 04.30 बजे से 24 फरवरी, 2020 : ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, पर्थ - सुबह 11.30 बजे से 24 फरवरी, 2020 : भारत बनाम क्वालीफायर-1, पर्थ - सुबह 04.30 बजे से 26 फरवरी, 2020 : इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर-2, कैनबरा - सुबह 08.30 बजे से 26 फरवरी, 2020 : वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, कैनबरा - दोपहर 1.30 बजे से 27 फरवरी, 2020 : भारत बनाम न्यूजीलैंड, मेलबर्न - सुबह 08.30 बजे से 27 फरवरी, 2020 : ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-1, कैनबरा - दोपहर 1.30 बजे से 28 फरवरी, 2020 : दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर-2, कैनबरा - सुबह 08.30 बजे से 28 फरवरी, 2020 : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, कैनबरा - दोपहर 1.30 बजे से 29 फरवरी, 2020 : भारत बनाम श्रीलंका, मेलबर्न - सुबह 04.30 बजे से 29 फरवरी, 2020 : दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, सिडनी - सुबह 08.30 बजे से 01 मार्च, 2020 : दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, सिडनी - सुबह 08.30 बजे से 01 मार्च, 2020 : इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी - दोपहर 1.30 बजे से 02 मार्च, 2020 : श्रीलंका बनाम क्वालीफायर-1, मेलबर्न - सुबह 04.30 बजे से 02 मार्च, 2020 : ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, मेलबर्न - सुबह 08.30 बजे से 03 मार्च, 2020 : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर-2, सिडनी -  सुबह 08.30 बजे से 03 मार्च, 2020 : वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, सिडनी - दोपहर 1.30 बजे से ::: सेमीफाइनल मुकाबले ::: 05 मार्च 2020 : पहला सेमीफाइनल, सिडनी - सुबह 08.30 बजे से 05 मार्च 2020 : दूसरा सेमीफाइनल, सिडनी - दोपहर 1.30 बजे से ::: फाइनल मुकाबला ::: 08 मार्च, 2020 : फाइनल, मेलबर्न -  दोपहर 1.30 बजे से भारतीय महिला टीम के मुकाबले 21 फरवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी - दोपहर 1.30 बजे से 24 फरवरी: भारत बनाम  क्वालीफायर-1, पर्थ- सुबह 04.30 बजे से 27 फरवरी : भारत बनाम  न्यूजीलैंड, मेलबर्न- सुबह 08.30 बजे से 29 फरवरी : भारत बनाम  श्रीलंका, मेलबर्न- सुबह 04.30 बजे से (नोट सभी समय भारतीय समयानुसार)

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages