लेटेस्ट अपडेट्स: भारत को जीत के लिए चार की जरूरत थी और अब हर कोई विजयी शॉट देखना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ब्रेसवेल की पहली गेंद वाइड रही और गेंद काफी उपर थी, जिसे कीपर नहीं रोक पाया और गेंद बाउंड्री तक चली गई. इसी के साथ भारत को पांच रन तोहफे में मिलने के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया. पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 से बढ़त हासिल कर अपने नाम कर ली. 10 साल बाद भारत ने यहां पर सीरीज जीती है. The third India vs New Zealand ODI is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the third ODI between New Zealand and India. भारतीय टीम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार चार मैचों से अपनी जीत का सिलसिला बनाए हुए है. वो अपना यही दबदबा न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को माउंट मोनगानुई में होने वाले तीसरे वनडे मैच में भी बनाए रखना चाहेगी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दो वनडे मैचों में शिकस्त दी थी और अब न्यूजीलैंड दौरे में भी शुरुआती दो वनडे मैच अपने नाम कर चुकी है. सोमवार को बे ओवल में जीत मिलने पर भारत 3-0 से अपराजेय बढ़त हासिल कर सीरीज जीत लेगा. हालांकि न्यूजीलैंड टीम भी दुनिया की नंबर दो टीम के खिलाफ कुछ प्रभाव छोड़कर सीरीज को जीवंत बनाए रखना चाहेगा. इस मैच में सारा फोकस ना केवल इस बात पर होगा कि भारतीय टीम यहां सीरीज जीतने के लिए उतरेगी बल्कि हार्दिक पांड्या पर भी होगी. एक टीवी शो में महिलाओं पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद हार्दिक पांड्या को अस्थाई निलंबन का सामना करना पड़ा था जिसके बाद यह ऑलराउंडर टीम में वापसी कर रहा है. उम्मीद है कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. बीसीसीईआई ने हार्दिक पांड्या पर लगा निलंबन अस्थायी तौर पर हटाकर उनका न्यूजीलैंड दौरे में सीमित ओवरों के मैचों में खेलने का रास्ता साफ कर दिया है.
Monday, 28 January 2019
Home
SPORTS
Highlights Cricket score, Ind vs NZ 3rd ODI at Mount Maunganui, लाइव क्रिकेट स्कोर: सात विकेट से भारत ने जीता मुकाबला, 3-0 से सीरीज अपने नाम की
Highlights Cricket score, Ind vs NZ 3rd ODI at Mount Maunganui, लाइव क्रिकेट स्कोर: सात विकेट से भारत ने जीता मुकाबला, 3-0 से सीरीज अपने नाम की
लेटेस्ट अपडेट्स: भारत को जीत के लिए चार की जरूरत थी और अब हर कोई विजयी शॉट देखना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ब्रेसवेल की पहली गेंद वाइड रही और गेंद काफी उपर थी, जिसे कीपर नहीं रोक पाया और गेंद बाउंड्री तक चली गई. इसी के साथ भारत को पांच रन तोहफे में मिलने के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया. पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 से बढ़त हासिल कर अपने नाम कर ली. 10 साल बाद भारत ने यहां पर सीरीज जीती है. The third India vs New Zealand ODI is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the third ODI between New Zealand and India. भारतीय टीम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार चार मैचों से अपनी जीत का सिलसिला बनाए हुए है. वो अपना यही दबदबा न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को माउंट मोनगानुई में होने वाले तीसरे वनडे मैच में भी बनाए रखना चाहेगी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दो वनडे मैचों में शिकस्त दी थी और अब न्यूजीलैंड दौरे में भी शुरुआती दो वनडे मैच अपने नाम कर चुकी है. सोमवार को बे ओवल में जीत मिलने पर भारत 3-0 से अपराजेय बढ़त हासिल कर सीरीज जीत लेगा. हालांकि न्यूजीलैंड टीम भी दुनिया की नंबर दो टीम के खिलाफ कुछ प्रभाव छोड़कर सीरीज को जीवंत बनाए रखना चाहेगा. इस मैच में सारा फोकस ना केवल इस बात पर होगा कि भारतीय टीम यहां सीरीज जीतने के लिए उतरेगी बल्कि हार्दिक पांड्या पर भी होगी. एक टीवी शो में महिलाओं पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद हार्दिक पांड्या को अस्थाई निलंबन का सामना करना पड़ा था जिसके बाद यह ऑलराउंडर टीम में वापसी कर रहा है. उम्मीद है कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. बीसीसीईआई ने हार्दिक पांड्या पर लगा निलंबन अस्थायी तौर पर हटाकर उनका न्यूजीलैंड दौरे में सीमित ओवरों के मैचों में खेलने का रास्ता साफ कर दिया है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पुलिस के मुताबिक जीवन के इशारे पर लादेन ने कई लोगों की निर्मम हत्याएं की May 02, 2018 at 12:18AM
-
इंटक ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चेतानवी दी कि सरकार सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित कराए, नहीं तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा ...
-
रिम्स के निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिन बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर पूर्ण मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा May 01, 2018 at 11:26P...
No comments:
Post a Comment