कर्नाटक की राजनीती में चल रही उठापटक के बीच कांग्रेस सांसदों द्वारा पूर्व कर्नाटक मुख्यमंत्री और नेता सिद्धारमैया को अपना नेता कहने पर वर्तमान मुख्यमंत्री कुमारस्वामी नाराज हो गए हैं. कुमारस्वामी ने कांग्रेस सांसदों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'कांग्रेस नेताओं को सभी मुद्दों की ओर ध्यान देना होगा, मैं इसका जबावदेह नहीं हूं. अगर वह यही करते रहना चाहते हैं तो मैं पीछे हट जाऊंगा. वो अपनी सीमा पार कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं को अपने सांसदों को कंट्रोल करना चाहिए.' Karnataka CM when asked 'Congress MLAs say Siddaramaiah is their leader': Congress leaders have to watch all that issues, I'm not the concerned person for it. If they want to continue with it,I'm ready to step down. They're crossing line...Congress leaders must control their MLAs pic.twitter.com/c1eD3TUas5 — ANI (@ANI) January 28, 2019 कर्नाटक में बनी जनता दल (एस) और कांग्रेस गठबंधन सरकार के बाद से ही नेतृत्व को लेकर गठबंधन में मतभेद जारी हैं. चुनाव में JDS (38 सीट) से अधिक सीट जीतने वाली कांग्रेस (78 सीट) पार्टी के सांसद सिद्धारमैया को गठबंधन का नेता बनाना चाहते हैं. सिद्धारमैया ने मीडिया को बताया दोषी कांग्रेस विधायकों का कहना है कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया उनके नेता हैं. इस पर राज्य के डिप्टी सीएम जी.परमेश्वरा ने कहा, सिद्धारमैया सर्वश्रेष्ठ सीएम रहे हैं. वह हमारे सीएलपी नेता हैं. विधायक के लिए वह (सिद्धारमैया) सीएम हैं. उन्होंने अपनी राय व्यक्त की है. इसमें गलत क्या है? हम सभी उनसे (कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी) खुश हैं. Karnataka Dy CM on 'Congress MLAs say Siddaramaiah is their leader'': Siddaramaiah has been best CM. He is our CLP leader. For the MLA, he (Siddaramaiah) is the CM. He has expressed his opinion. What is wrong in that? We are all happy with him (Karnataka CM HD Kumaraswamy). pic.twitter.com/bnvAUiM9OA — ANI (@ANI) January 28, 2019 इधर पार्टी के सांसदों के इस रवैये पर मीडिया से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, 'आप (मीडिया) मुसीबत पैदा करने वाले लोग हैं. आप एक व्यक्ति से पूछते हैं, फिर दूसरे व्यक्ति से और फिर तीसरे व्यक्ति से. कोई परेशानी नहीं है, मैं इस पर एचडी कुमारस्वामी से बात करूंगा.' वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस सांसदों पर बोलते हुए कहा, उन्हें मीडिया के सामने खुलकर ऐसे रिएक्ट नहीं करना चाहिए. हम बीजेपी-आरएसएस से लड़ने के लिए एक साथ आए हैं. किसी भी सदस्य के लिए पार्टी आलाकमान की इच्छाओं के खिलाफ बोलना उचित नहीं है. इस तरह की घटनाओं से गठबंधन में भ्रम पैदा होगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
On Wednesday, Uddhav Thackeray received a body blow when Maharashtra Speaker Rahul Narwekar held that the Eknath Shinde-led faction was the ...
-
पुलिस के मुताबिक जीवन के इशारे पर लादेन ने कई लोगों की निर्मम हत्याएं की May 02, 2018 at 12:18AM
-
Founder president of YSR Telangana Party and sister of Andhra Pradesh Chief Minister Jagan Mohan Reddy, YS Sharmila, will be joining the Con...
No comments:
Post a Comment