कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की एक हरकत से कांग्रेस पार्टी शर्मसार हो गई है. दरअसल कांग्रेस के यह वरिष्ठ नेता आवेश में आकर एक महिला से बदसलूकी कर बैठे और सार्वजनिक रूप से उसे धमकी भी दे डाली. दरअसल यह महिला सिद्धारमैया के विधायक बेटे की शिकायत लेकर उनके पास पहुंची थी. जिसके बाद वो तैश में आ गए और उन्होंने कुर्सी पर बैठे-बैठे सामने खड़ी शिकायतकर्ता महिला के हाथों से माइक खींचने का प्रयास किया. मगर इस कोशिश में महिला का दुपट्टा उनके हाथों में आ गया. उन्होंने महिला का दुपट्टा खींचा और उसे धक्का दे दिया. पूर्व मुख्यमंत्री के महिला की बेइज्जती करने की यह घटना कैमरे में कैद हो गई. कौन हैं सिद्धरमैया? सिद्दारमैया दक्षिण भारत के कांग्रेस के बड़े नेता हैं. 70 वर्षीय सिद्धरमैया कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. वो मई 2013 से मई 2018 तक राज्य के बाइसवें मुख्यमंत्री थे. पूर्व में वो जनता परिवार के सदस्य रह चुके हैं. जनता दल (सेकुलर) के सदस्य के तौर पर वो दो बार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में सिद्धरमैया ने बादामी और चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव लड़ा था. इनमें से बादामी पर उन्हें जीत मिली थी जबकि चामुंडेश्वरी में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
आईएसआईएस के नए मॉड्यूल को लेकर चल रही अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी की
-
New Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal on Wednesday urged the Centre to take back the bill that seeks to define certain roles and powers...
No comments:
Post a Comment