इन दिनों बॉलीवुड सितारों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का दौर जारी है. जहां बीते रोज अभिनेता अनिल कपूर ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की. अपनी इस खास मुलाकात के बाद उन्होंने ने पीएम मोदी के साथ अपनी एक खास तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है देखिए अनिल कपूर की मोदी जी के साथ ये खास तस्वीर. I had the opportunity to meet our h'ble Prime Minister @narendramodi Ji today & I stand humbled and inspired in the wake of our conversation. His vision and his charisma are infectious & I'm grateful for the chance to have witnessed it in person pic.twitter.com/Tnl7JNRvT4 — Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 16, 2019 इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा '' आज मैंने सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की. इनके साथ खास बातचीत करके मैं काफी प्रेरित हुआ हूं. उनका विजन और करिश्मा प्रभावित करता है. मैं उनका आभारी हूं कि मुझे इस मुलाकात का अवसर दिया." बता दें, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड टीम भी पहुंची थी. इस टीम में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर समेत कई सितारे नजर आए थे. [ यह भी पढ़ें: Shocking: कैंसर के चलते आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने कराई किमोथेरेपी, लिखा भावुक पोस्ट, पढ़ें ] वहीं सभी ने मिलकर मोदी जी को फिल्मों की टिकट पर जीएसटी घटाने के लिए शुक्रिया कहा है. अनिल कपूर की फिल्मों की बात करें तो अनिल इन दिनों अपनी फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में अनिल के साथ उनकी बेटी सोनम कपूर भी नजर आएंगी. जहां ये फिल्म 1 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म का पहला लुक अनिल कपूर के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
महिलाओं के साथ समानता से व्यवहार करने के मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए विकास ने कहा कि भारत में महिलाओं के अधिकार पर दोगला रवैया अपनाया ज...
-
Assembly Election जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने CRPF के काफिले पर IED ब्लास्ट किया जिसमें एक जवान जख्मी भी हुआ है
-
मुंबई में मुसीबत की बारिश: 300 लोग घरों में फंसे, 700 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी, 90 ट्रेनें रद्दमुंबई और उसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. सड़क, रेल और हवाई सभी यातायात का इस पर बेहद ब...
No comments:
Post a Comment