बॉलीवुड की सदाबहार जोड़ी ऋषि कपूर और नीतू कपूर को देखकर चेहरे पर हमेशा मुस्कान आ जाती है. ये जोड़ी इस वक्त न्यूयॉर्क में हैं. जहां ऋषि कपूर अपना इलाज करवा रहे हैं. ऋषि के इलाज से समय निकालकर नीतू कपूर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब एक्टिव रहती हैं. जहां से वो कई तस्वीरों को साझा करते रहती हैं. हाल ही में नीतू ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा किया है. जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है. जी हां देखिए नीतू की यह खास तस्वीर. View this post on Instagram Lunch date this is what happens after 38 years of marriage husband on the phone and I’m clicking selfies A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on Jan 16, 2019 at 11:03am PST इस तस्वीर को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा '' "लंच डेट. शादी के 38 साल बाद यही होता है. पति फोन पर हैं और मैं सेल्फियां खींच रही हूं." इस खास तस्वीर में ऋषि कपूर अपना फोन चला रहे हैं. वहीं नीतू अकेले बैठकर सेल्फी खिंच रही हैं. हाल ही में सिंगर आशा भोंसले ने भी एक ऐसी ही तस्वीर को सोशल मीडिया और साझा किया था. जहां उन्होंने ने इसे साझा करते हुए लिखा कि '' एक साथ होते हुए भी हम एक साथ नहीं हैं'' उस तस्वीर में भी हर कोई अपने फोन पर व्यस्त थे. [ यह भी पढ़ें: Party Pictures: अक्षय कुमार और बॉबी देओल ने दोस्तों के साथ की जमकर पार्टी, देर रात इस अंदाज में दिखे सितारे ] जब से ऋषि कपूर अपना इलाज करवाने अमेरिका गए हैं. इस दौरान जो कोई बॉलीवुड सितारा अमेरिका जाता है. ऋषि कपूर से जरूर मिलता है. जहां अब तक ऋषि कपूर से प्रियंका चोपड़ा , अनुपम खेर शाहरुख खान जैसे कई सितारे मिलने गए हैं. खबरों की मानें तो ऋषि कपूर भी अमेरिका में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. लेकिन अबतक इस बात की पुष्टि नहीं हुई की उन्हें कैंसर ही है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment