पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान हरफनमौला एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को लताड़ लगाई है. शोएब ने कहा कि सरफराज का बर्ताव बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है. सरफराज ने अपने इस बयान के लिए ट्विटर पर माफी मांग ली है. शोएब अख्तर ने कहा, ‘मैंने जो सुना है, वह नाकाबिले बर्दाश्त है. यह काफी दुखद है. कप्तान के इन नस्लवादी बयानों की मैं कड़ी आलोचना करता हूं.’ उन्होंने कहा,,‘उन्होंने भावावेग में ऐसा कह दिया होगा, लेकिन ऐसा नहीं कहना चाहिए था. उन्हें इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.’ 1/2 - I wish to extend my sincere apologies to any person who may have taken offence from my expression of frustration which was unfortunately caught by the stump mic during yesterday's game against SA. My words were not directed towards anyone in particular and... — Sarfaraz Ahmed (@SarfarazA_54) January 23, 2019 ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो ’ वेबसाइट के अनुसार सरफराज ने कहा था,‘अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी है. क्या पढ़वा के आया है आज.’ दरअसल दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 204 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने एक वक्त 100 रन से पहले ही यानी 80 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद फेलुकवायो ने रेसी वॉन डेर के साथ मिलकर 127 रन की पार्टनरशिप करके अपनी टीम को मैच जिता दिया. इस दौरान 37वें ओवर में एक वाकया हुआ जब इन दोनों की बल्लेबाजी से आजिज आकर सरफराज ने फेलुकवायो पर नस्लभदी कमेंट मारा. उस वक्त शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे. स्टंप माइक के जरिए सरफराज का कमेंट टेलीविजन पर सभी ने सुना.
Thursday, 24 January 2019
शोएब ने नस्लवादी टिप्पणी के लिए लताड़ लगाई, सरफराज ने मांगी माफी
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान हरफनमौला एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को लताड़ लगाई है. शोएब ने कहा कि सरफराज का बर्ताव बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है. सरफराज ने अपने इस बयान के लिए ट्विटर पर माफी मांग ली है. शोएब अख्तर ने कहा, ‘मैंने जो सुना है, वह नाकाबिले बर्दाश्त है. यह काफी दुखद है. कप्तान के इन नस्लवादी बयानों की मैं कड़ी आलोचना करता हूं.’ उन्होंने कहा,,‘उन्होंने भावावेग में ऐसा कह दिया होगा, लेकिन ऐसा नहीं कहना चाहिए था. उन्हें इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.’ 1/2 - I wish to extend my sincere apologies to any person who may have taken offence from my expression of frustration which was unfortunately caught by the stump mic during yesterday's game against SA. My words were not directed towards anyone in particular and... — Sarfaraz Ahmed (@SarfarazA_54) January 23, 2019 ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो ’ वेबसाइट के अनुसार सरफराज ने कहा था,‘अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी है. क्या पढ़वा के आया है आज.’ दरअसल दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 204 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने एक वक्त 100 रन से पहले ही यानी 80 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद फेलुकवायो ने रेसी वॉन डेर के साथ मिलकर 127 रन की पार्टनरशिप करके अपनी टीम को मैच जिता दिया. इस दौरान 37वें ओवर में एक वाकया हुआ जब इन दोनों की बल्लेबाजी से आजिज आकर सरफराज ने फेलुकवायो पर नस्लभदी कमेंट मारा. उस वक्त शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे. स्टंप माइक के जरिए सरफराज का कमेंट टेलीविजन पर सभी ने सुना.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment