दिल्ली के बादली इलाके में जम्मू-दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में लूटपाट की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन बादली में रुकी हुई थी, तभी कुछ हथियारबंद बदमाश एससी कोच में घुस गए और यात्रियों से कैश व मोबाइल फोन छीनकर ले गए. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लूटपाट ट्रेन के B3 और B7 कोच में हुई है. नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ ने कहा है कि आरपीएफ को मामले की जानकारी मिली है, इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ सखत् कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि शताब्दी, राजधानी की ही तरह दुरंतो भी देश की प्रीमियम और सुपरफास्ट ट्रेनों में से एक है. इसमें यात्रियों की सुरक्षा के खास इंतजाम भी किए जाते हैं. Passengers onboard B3 and B7 coaches of Jammu-Delhi Duranto Express looted by unidentified assailants on the outskirts of Delhi today,in early morning hours. Northern Railways CPRO says RPF has initial leads in the case and action will be taken against culprits pic.twitter.com/sFGMJ7PVIb — ANI (@ANI) January 17, 2019 इससे पहले 10 जनवरी को नई दिल्ली से बिहार जाने वाली आनंद बिहार-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में भी लूटपाट की घटना सामने आई थी. बदमाशों ने बिहार के क्यूल और जमालपुर स्टेशन के बीच धनौरी स्टेशन (लखीसराय) के पास घटना को अंजाम दिया था. ट्रेन में हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की. साथ ही कुछ यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई. बदमाशों ने यात्रियों से करीब 25 लाख रुपए कैश, लैपटॉप, मोबाइल और ज्वैलरी छीन ली थी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
महिलाओं के साथ समानता से व्यवहार करने के मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए विकास ने कहा कि भारत में महिलाओं के अधिकार पर दोगला रवैया अपनाया ज...
-
Assembly Election जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने CRPF के काफिले पर IED ब्लास्ट किया जिसमें एक जवान जख्मी भी हुआ है
-
मुंबई में मुसीबत की बारिश: 300 लोग घरों में फंसे, 700 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी, 90 ट्रेनें रद्दमुंबई और उसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. सड़क, रेल और हवाई सभी यातायात का इस पर बेहद ब...
No comments:
Post a Comment