आज यानी सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. विधानसभा चुनावों में मिली बेहतरीन जीत के बाद राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ में ये पहला दौरा है. राहुल गांधी के दौरे से जुड़ी तैयारियां का जायजा खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिया है. राहुल गांधी अपने इस दौरे के दौरान नया रायपुर में होने वाले 'किसान आभार सम्मेलन' में हिस्सा लेंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. Congress President @RahulGandhi will be in Chattisgarh today to address a Kisan rally. Watch him live on social media platforms. Facebook: https://t.co/4vSpd7N49p YouTube: https://t.co/g2POk6TV2t pic.twitter.com/S6Qb0DOd6D — Congress (@INCIndia) January 28, 2019 ये है पूरा कार्यक्रम न्यूज 18 के मुताबिक राहुल गांधी सोमवार को दोपहर सवा दो बजे तक रायपुर पहुचेंगे. फिर वहां से हेलीकॉप्टर से ट्रिपल आईटी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. इसके बाद ट्रिपल आईटी हेलीपैड से नया रायपुर के लिए रवाना होंगे. नया रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष शाम 4 बजे तक रुकेंगे. इसके बाद 4 बजे से लकेर 4.40 तक वे मंत्रियों और अधिकारियों से बात करेंगे. यहां से शाम 5 बजे वे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सवा पांच बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 'किसार आभार सम्मेलन' के साथ करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत दरअसल, विधानसभा चुनाव में मिली जीत का आधार कांग्रेस किसानों को मान रही है और इसी के लिए किसान आभार सम्मेलन के जरिए कांग्रेस एक बार फिर लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने जा रही है. ऐसे में राहुल गांधी के दौरे को और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य सचिव से लेकर डीजीपी सहित पुरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment