डेविड वॉर्नर के पीबीएल में लगी थी कोहनी में चोट, कराएंगे ऑपरेशन - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Monday 21 January 2019

डेविड वॉर्नर के पीबीएल में लगी थी कोहनी में चोट, कराएंगे ऑपरेशन


ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित उपकप्तान डेविड वॉर्नर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (पीबीएल) में लगी चोट के बाद स्वदेश लौट आए हैं और अपनी कोहनी का आपरेशन कराएंगे. वॉर्नर, पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट पिछले साल मार्च में गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध झेल रहे हैं. वॉर्नर बीपीएल में सिलहट सिक्सर्स के लिए खेल रहे थे जिस दौरान उन्हें चोट लग गई. क्रिकेट डॉटकॉम डॉट एयू ने कहा कि मेलबर्न में मंगलवार को उनकी जांच की गई. उनकी कोहनी का मामूली सा आपरेशन किया जाएगा. ये भी पढ़ें- डीन जोंस ने कहा... तब वेस्टइंडीज टीम का खौफ था, आज टीम इंडिया का है स्टीव स्मिथ ने भी पिछले सप्ताह कोहनी का आपरेशन कराया और उन्हें छह सप्ताह आराम की सलाह दी गई है. जिसके बाद उनका रिहैब कार्यक्रम चलेगा. दोनों खिलाड़ियों का प्रतिबंध मार्च के अंत में खत्म होगा. स्मिथ और वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में होने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में वापसी कर सकते हैं. ये भी पढ़ें- मौत से जंग लड़ रहे पूर्व क्रिकेटर मार्टिन की सहायता के लिए आगे आए गांगुली

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages