करण जौहर के शो कॉफी विद करण में अपने विवादास्पद बयान के चलते आलोचनाओं से घिरे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने अपने एक कदम से लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले क्रुणाल ने दुर्घटना में घायल हुएए पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन के इलाज के लिए ब्लैंक चेक जारी किया है. इसका मतलब है कि उनके इलाज में आने वाले खर्चे के मद्देनजर उनके घरवाले उस चेक में कितनी भी रकम भर कर उसे इन-कैश करा सकते हैं. दे टेलीग्राफ में छपी खबर के मुताबिक, 28 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हुए क्रिकेटर जैकब मार्टिन के इलाज के लिए क्रुणाल पांड्या के इस सहयोग के अलावा और भी कई क्रिकेटर ने आर्थिक मदद दी है. खबर के मुताबिक पांड्या के इस ब्लैंक चेक के अलावा युसुफ पठान,इरफान पठान, मुनाफ पटेल, आशीष नेहरा के अलावा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी आर्थिक मदद मुहैया कराई है. गांगुली की कप्तानी में ही जैकब मार्टिन ने इनंटरनेशनल डेब्यू किया था. 46 साल के जैकब मार्टिन आईसीयू में भर्ती हैं और उनका हर दिन के इलाज का खर्चा करीब 70,000 रुपए आ रहा है. बीसीसीआई की ओर से उनके इलाज के लिए पांच लाख रुपए सी मदद दी है.
Wednesday, 23 January 2019

मौत से जूझ रहे क्रिकेटर के इलाज के लिए इस खिलाड़ी ने दिया ब्लैंक चेक!
करण जौहर के शो कॉफी विद करण में अपने विवादास्पद बयान के चलते आलोचनाओं से घिरे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने अपने एक कदम से लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले क्रुणाल ने दुर्घटना में घायल हुएए पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन के इलाज के लिए ब्लैंक चेक जारी किया है. इसका मतलब है कि उनके इलाज में आने वाले खर्चे के मद्देनजर उनके घरवाले उस चेक में कितनी भी रकम भर कर उसे इन-कैश करा सकते हैं. दे टेलीग्राफ में छपी खबर के मुताबिक, 28 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हुए क्रिकेटर जैकब मार्टिन के इलाज के लिए क्रुणाल पांड्या के इस सहयोग के अलावा और भी कई क्रिकेटर ने आर्थिक मदद दी है. खबर के मुताबिक पांड्या के इस ब्लैंक चेक के अलावा युसुफ पठान,इरफान पठान, मुनाफ पटेल, आशीष नेहरा के अलावा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी आर्थिक मदद मुहैया कराई है. गांगुली की कप्तानी में ही जैकब मार्टिन ने इनंटरनेशनल डेब्यू किया था. 46 साल के जैकब मार्टिन आईसीयू में भर्ती हैं और उनका हर दिन के इलाज का खर्चा करीब 70,000 रुपए आ रहा है. बीसीसीआई की ओर से उनके इलाज के लिए पांच लाख रुपए सी मदद दी है.
Tags
# SPORTS
Share This

About Reporter
Newer Article
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दो साल की सजा, जेल से बचने के लिए चुकाएंगे इतनी बड़ी रकम!
Older Article
भारतीय आर्चर्स के सिर पर लटकी सस्पेंशन की तलवार हटी!
IPL 2019: मलिंगा की आखिरी गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर अंपायर्स पर भड़के विराट और रोहित
UnknownMar 29, 2019IPL 2019: पांड्या और बुमराह के दम पर मुंबई ने दर्ज की पहली जीत
UnknownMar 29, 2019India Open Badminton 2019 : साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में
UnknownMar 28, 2019
Labels:
SPORTS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment