प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. न्यूज़ 18 के अनुसार शिवपाल यादव के भाई रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद के वर्तमान सांसद हैं. 2016 में यादव परिवार के झगड़े के दौरान, रामगोपाल ने अखिलेश यादव का साथ दिया था. शिवपाल ने बीएसपी प्रमुख मायावती पर भी तंज कसा और कहा, न तो मैंने और न ही नेताजी ने कभी मायावती को बहन माना. फिर अखिलेश उसे बुआ कैसे कह रहे हैं? उन्होंने कहा कि मायावती पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि वह एसपी को गुंडों की सरकार कहती हैं. उन्होंने अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता और चाचा को धोखा दिया है. Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) chief Shivpal Yadav: Vo hi behen ji hain, na Neta Ji ne behen Ji banaya, na humne behen ji banaya, toh Akhilesh ki bua kahan se ban gain? Aur batao bua ka koi bharosa hai kahan chali jayen? https://t.co/FOcX3m4InW — ANI UP (@ANINewsUP) January 26, 2019 माना जाता है कि शिवपाल यादव का फिरोजाबाद और आसपास के जिलों में प्रभाव है और वो सांसद और उनके भतीजे अक्षय यादव को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं. शिवपाल यादव की पार्टी आगामी चुनाव में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. हालांकि उन्होंने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा. शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन 2018 में अखिलेश यादव के साथ मतभेद बढ़ने के बाद किया था. लोकसभा चुनाव से पहले उनकी नई पार्टी के गठन को एसपी में सेंध लगाने के प्रयास के रूप में देखा गया था.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment