पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर हुई बॉल टेंपरिंग कि घटना के बाद से कंगारू टीम में मचा उथल पुथल का दौर अब भी जारी है. भारत के खिलाफ 71 साल में पहली बार घरेलू सीरीज हारने के बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बार फिर से बदलाव किया है. आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में लिये कुर्टिस पैटरसन और जॉय रिचर्डसन के रूप में दो नए चेहरों को अपनी टेस्ट टीम में शामिल किया है जबकि सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स ने वापसी की है. Australia will unleash two debutants when the first Test begins at the Gabba from 2pm AEDT tomorrow!#AUSvSL | @alintaenergy pic.twitter.com/JGK60NH8WG — cricket.com.au (@cricketcomau) January 23, 2019 पैटरसन ने श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश की तरफ से दोनों पारियों में शतक जमाया था. इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक 3813 रन बनाए हैं. तेज गेंदबाज रिचर्डसन ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसका इनाम उन्हें दिया गया है. उन्हें चोटिल जोश हेजलवुड के स्थान पर टीम में लिया गया है. आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है : टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, जो बर्न्स, उस्मान, जो बर्न्स, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कुर्टिस पैटरसन, पैट कमिन्स, मिशेल स्टार्क, जाय रिचर्डसन और नाथन लायन
Thursday, 24 January 2019
भारत से हार के बाद भी जारी हैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रयोग, दो नए खिलाड़ी टीम में
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर हुई बॉल टेंपरिंग कि घटना के बाद से कंगारू टीम में मचा उथल पुथल का दौर अब भी जारी है. भारत के खिलाफ 71 साल में पहली बार घरेलू सीरीज हारने के बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बार फिर से बदलाव किया है. आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में लिये कुर्टिस पैटरसन और जॉय रिचर्डसन के रूप में दो नए चेहरों को अपनी टेस्ट टीम में शामिल किया है जबकि सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स ने वापसी की है. Australia will unleash two debutants when the first Test begins at the Gabba from 2pm AEDT tomorrow!#AUSvSL | @alintaenergy pic.twitter.com/JGK60NH8WG — cricket.com.au (@cricketcomau) January 23, 2019 पैटरसन ने श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश की तरफ से दोनों पारियों में शतक जमाया था. इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक 3813 रन बनाए हैं. तेज गेंदबाज रिचर्डसन ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसका इनाम उन्हें दिया गया है. उन्हें चोटिल जोश हेजलवुड के स्थान पर टीम में लिया गया है. आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है : टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, जो बर्न्स, उस्मान, जो बर्न्स, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कुर्टिस पैटरसन, पैट कमिन्स, मिशेल स्टार्क, जाय रिचर्डसन और नाथन लायन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
जागरण संवाददाता, धनबाद: हर्ष वोरा ने महज 16 वर्ष की उम्र में जैनियों के महातीर्थ शत्रुंजय पर्वत ( from Jagran Hindi News - jharkhand:dhanb...
-
Karimganj North Assembly Election: Located in Assam's Karimganj district, a tight contest is likely to emerge in the Karmiganj North As...
-
New Delhi: Amid high drama which unfolded in the hill-state since Saturday morning, the Congress has picked Sukhwinder Singh Sukhu, who hea...
No comments:
Post a Comment