क्रिकेट में रंगभेद: सरफराज अहमद को माफी तो मिल गई लेकिन... - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Friday, 25 January 2019

क्रिकेट में रंगभेद: सरफराज अहमद को माफी तो मिल गई लेकिन...


साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान मेजबान खिलाड़ी एडिल फेहलुकवायो केखिलाफ रंगभेदी टिप्पणी करने वले पाकिस्तान कप्तान सरफराज अहमद को साउथ अफ्रीकी टीम ने माफ कर दिया है. साउथ अफ्रीका के कप्तान  फाफ ड्यूप्लेसी ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान इस मसले पर बात करते हुए कहा, हमने उन्हें  माफ कर दिया है, क्योंकि उन्होंने माफी मांगी है।.उन्होंने अपने गलत बयनबाजी की जिम्मेदारी ली है. अब यह हमारे हाथों में नहीं है इस मामले को अब आईसीसी देखेगी और उसे ही इसमें अंतिम फैसला लेना है.’ ड्यूप्लेसी का कहान था, ‘ जब भी आप साउथ अफ्रीका आते हैं तब आपको रंगभेद से जुड़ी टिप्पणी करते वक्त बेहद खास खयाल रखना चाहिए. अब चूंकि वह माफी मांग चुके हैं लिहाज हमने उन्हें माफ कर दिया है लेकिन हम बतौर टीम ऐसे मामले को बेहद गंभीरता के साथ लेते हैं. दरअसल दूसरे वनडे मुकाबले में 204 रन के टारगेट का पीछ करते हुए साउथ अफ्रीका की आदी टीम 80 रन पर ही आउट हो गई ती इसके बाद फेहलुकवायो ने जोरदार बल्ल्बाजी की जिससे परेशान होकर पाकिस्तानी कपेतीन ने रंगभेदी कमेंट कर दिया था. आईसीसी को इस मसले पर मैच रैफरी रंजन मदुगले की रिपोर्ट मिल गई है और जल्द ही इस पर कोई फैसला हो सकता है.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages