प्रियंका गांधी की कांग्रेस की राजनीति में आते ही कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. लोग उन्हें लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में मंत्री विनोद नारायण झा ने प्रियंका गांधी पर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि सुंदर चेहरे पर वोट नहीं मिलते हैं. उन्होंने आगे कहा- इसके अलावा, वह रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी हैं, जिन पर भूमि घोटाले और भ्रष्टाचार के कई मामलों में शामिल होने का आरोप है. वह बहुत सुंदर हैं लेकिन इसके अलावा वह कोई राजनीतिक उपलब्धि नहीं रखती हैं. Bihar Min Vinod Narayan Jha on Priyanka Gandhi: Votes can't be won on basis of beautiful faces. Moreover, she is wife of Robert Vadra who is accused of involvement in land scam&several corruption cases. She's very beautiful but other than that she holds no political achievement. pic.twitter.com/vFzffKtdrJ — ANI (@ANI) January 25, 2019 विनोद नारायण झा से किसी पत्रकार ने प्रियंका गांधी के राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस गलतफहमी में है. वह समझ ले कि सुंदर चेहरे पर वोट नहीं मिलता है. बहरहाल नीतीश सरकार के मंत्री ने ये बयान देकर विवादित बयान के सिलसिले को और आगे बढ़ा दिया है. जाहिर है उनके इस बयान पर कांग्रेस भी पलटवार करने से नहीं चूकेगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन, प्रियंका गांधी के यूपी से ही मैदान में उतारकर कांग्रेस ने उन्हें यूपी में पार्टी के नए चेहरे और बड़े नेता के तौर पर सामने ला दिया है. सूत्रों के मुताबिक, पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त भी जब कांग्रेस की तरफ से प्रशांत किशोर ने रणनीति बनाई थी तो उस वक्त भी उनकी तरफ से प्रियंका गांधी के नाम को आगे करने की तैयारी की गई थी. लेकिन, उस वक्त शायद सही टाइमिंग नहीं होने के चलते कांग्रेस ने यह दांव नहीं खेला. अब यूपी में एकतरफ बुआ-भतीजा की जोड़ी तो दूसरी तरफ भाई-बहन की जोड़ी मैदान में आ गई है जिससे पार पाना बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment