कुछ दिनों पहले हैदराबाद से दो बहनों की हत्या का मामला सामने आया था. बताया जा रहा था कि दोनों बहनों की हत्या करने के बाद उनकी ज्वेलरी से लेकर मोबाइल फोन तक, हर चीज चुरली गई थी. पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को 34 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. न्यूज 18 के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इसी शख्स पर दोनों बहनों की हत्या का आरोप है जो उनके जेवर और मोबाइल फोन चुरा कर भाग गया था. घटना 21 जनवरी की रात की है. वहीं दोनों बहनों की उम्र 45 और 50 साल बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक गिरी नाम के आरोपी ने पत्थर से मारकर बहनों की हत्या की और उनकी चीजें चुरा ली. दोनों बहनों का शव मूसी नदी के पास से बरामद किया गया था कैसे की हत्या? जानकारी के मुताबिक दोनों बहने घरों में काम करती थीं, उन्हें ताड़ी पीने की आदत थी. गिरी ने खुद को पुजारी बता कर और आध्यात्मिक शक्तियां होने का दावा कर उनसे दोस्ती की. पुलिस के मुताबिक गिरी की बातों पर विश्वास कर महिलाओं ने उसे स्पेशल पूजा सिखाने के लिए कहा. इसके बाद तीनों ने ताड़ी पी. ताड़ी पीते समय गिरी की नजर दोनों महिलाओं के जेवर पर गई और उसने इन्हें हथियाने का प्लान बनाया. इसके बाद उनसे महिलाओं से कहा कि अगर स्पेशल पूजा सीखनी है तो उन्हें उसके साथ किसी दूसरी जगह जाना होगा. गिरी ने उन्हें अपने चेहरे पर हल्दी लगाने के लिए भी कहा. इसके बाद गिरी उन्हें नदी के पास लेकर गया और बड़ी ही बेरहमी से उनकी हत्या कर दी. गिरी ने उनके सर पर वार किया और उनके जेवर और मोबाइल चुरा कर फरार हो गया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में एक दुकान में विस्फोट हो गया. न्यूज18 के मुताबिक धमाके में करीब 13 लोगों की...
-
Poco F1 Lite हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किय जा सकता है from Jagran...
-
इस वीकेंड सोनी टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र और जया प्रदा सुपर डांसर पर मंच की शोभा बढ़ा रहे हैं. जीतेंद...
No comments:
Post a Comment