अमेरिका के केंटुकी राज्य में घृणा अपराध के तहत एक हिंदू मंदिर पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. इस दौरान मंदिर में तोड़फोड़ भी की गई. भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया और मुख्य सभा में रखी कुर्सी पर चाकू गोदा गया है. लुइसविले शहर में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में यह घटना हुई. पुलिस के मुताबिक, अभी तक मामले में किसी पर कोई संदेह नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. मंदिर के पदाधिकारियों का कहना है कि घटना का कोई वीडियो उपलब्ध नहीं है. स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, तोड़फोड़ में भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया, खिड़कियां तोड़ दी गईं, दीवारों पर गलत संदेश और चित्र बना दिए गए. कुर्सी पर चाकू गोद दिया गया और सभी अलमारियां खाली पड़ी हुई थीं. केंटुकी के लुइसविले में रहने वाला भारतीय-अमेरिका समुदाय इस घटना से सकते में है. अधिकारी मामले को घृणा अपराध मानकर इसकी जांच कर रहे हैं. घटना की निंदा करते हुए लुइसविले के मेयर ग्रेग फिशर ने शहर के लोगों से ऐसे घृणा अपराधों के खिलाफ खड़े होने की अपील की. वहीं मौका मुआयना करने के बाद फिशर ने कहा कि जब भी हम घृणा या कट्टरपंथ देखेंगे, उसके खिलाफ खड़े होंगे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment