भारत के ओलिंपिक मेडलिस्ट विजेंद्र के ही तरह प्रौफेशनल बॉक्सिंग के रिंग में उतरने वाले बॉक्सर विकास कृष्ण ने जीत के साथ अपनी इस नई पारी का आगाज किया है. विकास कृष्ण ने पेशेवर सर्किट में जीत से शुरूआत की और न्यूयार्क में अमेरिका के स्टीव एंद्रादे को तकनीकी नॉक आउट से पराजित किया. एंद्रादे का अनुभव छह मुकाबलों का है जिसमें उनका रिकार्ड 3-3 का है. यह उनका लगातार चौथी हार थी और इससे पिछली हार उन्हें नवंबर 2017 में मिली थी. विकास ने महान बॉब अरूम के टॉप रैंक प्रोमोशंस से करार किया है. उन्होंने छह दौर के सुपर वेल्टरवेट मुकाबले में डेब्यू किया है. न्यूयार्क में स्टोन रिजार्ट कैसिनो में हालांकि यह बाउट शुक्रवार रात तक केवल दो राउंड तक ही चली. विकास ने बाउट के बाद ट्वीट किया, ‘मैंने अपनी डेब्यू बाउट जीत ली. आप सभी के समर्थन का शुक्रगुजार हूं.’ Won my pro debut fight by TKO. Thank you all for your love and support. #indiantank #big_guns #gangster #boxing #bfi #TopRank @Media_SAI @NeelamKapur @ioaindia @Ra_THORe @GoyatNeeraj pic.twitter.com/SnGsPJHt2b — Vikas Krishan Boxer (@officialvkyadav) January 19, 2019 विकास कृष्ण भारत के इकलौते ऐसे बॉक्सर हैं जिनके नाम कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स दोनों में गोल्ड मेडल दर्ज हैं. विकास ने 2010 एशियाड में गोल्ड मेडल हासिल किया था जबकि पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वह गोल्ड मेडलिस्ट बने थे. 2018 एशयाड में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया और उसके बाद वह प्रोफेशनल बॉक्सिंग से जुड़ गए.
Sunday, 20 January 2019
प्रोफेशनल बॉक्सिंग में जीत के साथ हुआ विकास कृष्ण का आगाज
भारत के ओलिंपिक मेडलिस्ट विजेंद्र के ही तरह प्रौफेशनल बॉक्सिंग के रिंग में उतरने वाले बॉक्सर विकास कृष्ण ने जीत के साथ अपनी इस नई पारी का आगाज किया है. विकास कृष्ण ने पेशेवर सर्किट में जीत से शुरूआत की और न्यूयार्क में अमेरिका के स्टीव एंद्रादे को तकनीकी नॉक आउट से पराजित किया. एंद्रादे का अनुभव छह मुकाबलों का है जिसमें उनका रिकार्ड 3-3 का है. यह उनका लगातार चौथी हार थी और इससे पिछली हार उन्हें नवंबर 2017 में मिली थी. विकास ने महान बॉब अरूम के टॉप रैंक प्रोमोशंस से करार किया है. उन्होंने छह दौर के सुपर वेल्टरवेट मुकाबले में डेब्यू किया है. न्यूयार्क में स्टोन रिजार्ट कैसिनो में हालांकि यह बाउट शुक्रवार रात तक केवल दो राउंड तक ही चली. विकास ने बाउट के बाद ट्वीट किया, ‘मैंने अपनी डेब्यू बाउट जीत ली. आप सभी के समर्थन का शुक्रगुजार हूं.’ Won my pro debut fight by TKO. Thank you all for your love and support. #indiantank #big_guns #gangster #boxing #bfi #TopRank @Media_SAI @NeelamKapur @ioaindia @Ra_THORe @GoyatNeeraj pic.twitter.com/SnGsPJHt2b — Vikas Krishan Boxer (@officialvkyadav) January 19, 2019 विकास कृष्ण भारत के इकलौते ऐसे बॉक्सर हैं जिनके नाम कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स दोनों में गोल्ड मेडल दर्ज हैं. विकास ने 2010 एशियाड में गोल्ड मेडल हासिल किया था जबकि पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वह गोल्ड मेडलिस्ट बने थे. 2018 एशयाड में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया और उसके बाद वह प्रोफेशनल बॉक्सिंग से जुड़ गए.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment