साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने अचानक ले लिया संन्यास! - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday, 24 January 2019

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने अचानक ले लिया संन्यास!

साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हरफनमोला खिलाड़ी जोहान बोथा ने अचानक ही क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है. 36 साल के बोथा इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का हिस्सा हैं और होबार्ट हरिकेंस के लिए खेल रहे हैं. इसी लीग के बीच ही बोथा ने ऐलान किया कि उनकी बॉडी अब खेल की थकान को झेल नहीं पा रही है और वह संन्यास का ऐलान कर रहे हैं.36 साल के बोथा पहले मध्यम गति की गेंदबाजी किया करते थे बाद में वन ऑफ स्पिनर बन गए. उनका एक्शन कई बार संदेह के घेरे में भी आया. बोथा ने साउथ अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट, 78 वनडे और 40 टी20 मुकाबले खेले. उनकी कप्तान  में साउथ अफ्रीका ने 21 वनडे और टी20 मुकाबले खेले जिनमें से 16 में उसे जीत हासिल हुई.   Former South Africa all-rounder Johan Botha has retired from all forms of cricket with immediate effect. READ https://t.co/lLCbPQgdXA pic.twitter.com/uhfPMCHFD5 — ICC (@ICC) January 23, 2019 उनका करियर 2005 से 2012 तक चला. साल 2012 में वर्ल्ड टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया मुकाबला उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला. साउथ अफ्रीका की टीम से बाहर होने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट हो गए थे जहां उन्होंने साल 2016 में नागरिकता भी हासिल कर ली थी और वह मुख्य रूप से टी20 क्रिकेट पर ही ध्यान दे रहे थे.  

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages