साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हरफनमोला खिलाड़ी जोहान बोथा ने अचानक ही क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है. 36 साल के बोथा इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का हिस्सा हैं और होबार्ट हरिकेंस के लिए खेल रहे हैं. इसी लीग के बीच ही बोथा ने ऐलान किया कि उनकी बॉडी अब खेल की थकान को झेल नहीं पा रही है और वह संन्यास का ऐलान कर रहे हैं.36 साल के बोथा पहले मध्यम गति की गेंदबाजी किया करते थे बाद में वन ऑफ स्पिनर बन गए. उनका एक्शन कई बार संदेह के घेरे में भी आया. बोथा ने साउथ अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट, 78 वनडे और 40 टी20 मुकाबले खेले. उनकी कप्तान में साउथ अफ्रीका ने 21 वनडे और टी20 मुकाबले खेले जिनमें से 16 में उसे जीत हासिल हुई. Former South Africa all-rounder Johan Botha has retired from all forms of cricket with immediate effect. READ https://t.co/lLCbPQgdXA pic.twitter.com/uhfPMCHFD5 — ICC (@ICC) January 23, 2019 उनका करियर 2005 से 2012 तक चला. साल 2012 में वर्ल्ड टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया मुकाबला उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला. साउथ अफ्रीका की टीम से बाहर होने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट हो गए थे जहां उन्होंने साल 2016 में नागरिकता भी हासिल कर ली थी और वह मुख्य रूप से टी20 क्रिकेट पर ही ध्यान दे रहे थे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment