मायावती के खिलाफ विवादित बयान पर BJP विधायक साधना सिंह को महिला आयोग ने दिया नोटिस - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Monday 21 January 2019

मायावती के खिलाफ विवादित बयान पर BJP विधायक साधना सिंह को महिला आयोग ने दिया नोटिस

मायावती के खिलाफ विवादित बयान देने वाली बीजेपी की महिला विधायक साधना सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है. महिला आयोग ने कहा कि साधना की टिप्पणी बेहद अपमानजनक, अनैतिक और महिलाओं की गरिमा और सम्मान के प्रति अनादर है. आयोग ने साधना से संतोषजनक स्पष्टीकरण मांगा है. NCW issues a notice to BJP MLA Sadhna Singh over her remarks on BSP Chief Mayawati. NCW states 'remarks are extremely offensive, unethical& shows disrespect towards dignity&respect of women.' NCW has asked her to 'provide a satisfactory explanation to the Commission.' (file pic) pic.twitter.com/hCD03kC9Dm — ANI (@ANI) January 21, 2019 बीजेपी विधायक साधना सिंह का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में साधना सिंह के जरिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए अमर्यादित टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद साधना सिंह ने इसको लेकर माफी भी मांगी. बीएसपी प्रमुख मायावती पर अपने बयान को लेकर साधना सिंह ने लिखित में कहा 'मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी, बल्कि मेरी मंशा सिर्फ और सिर्फ यही थी कि 2 जून 1995 को गेस्ट हाउस कांड में बीजेपी ने जो मायावती की मदद की थी उसे सिर्फ याद दिलाना था न कि उनका अपमान करना था. यदि मेरे शब्दों से किसी को कष्ट हुआ है तो मैं खेद प्रकट करती हूं.' दरअसल, बबुरी में किसान कुंभ महाअभियान कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने मायावती पर निशाना साधा. बीजेपी एमएलए साधना सिंह ने मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा 'मायावती न तो महिला लगती हैं न ही पुरुष. वह तो किन्नर से भी बदतर हैं.'

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages