बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्वाइन फ्लू से ठीक हो गए हैं. बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. Anil Baluni, BJP: BJP President Amit Shah has been discharged from AIIMS Delhi where he was admitted for his treatment of swine flu. pic.twitter.com/KWq7I7FlsA — ANI (@ANI) January 20, 2019 उन्होंने ट्वीट कर कहा, हम सभी के लिए हर्ष का विषय है कि हमारे यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी आज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर एम्स से डिस्चार्ज होकर अपने निवास आ गए हैं. सभी शुभचिंतकों और कार्यकर्ता बंधुओं की शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार.' हम सभी के लिए हर्ष का विषय है कि हमारे यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah जी आज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो AIIMS से डिस्चार्ज होकर अपने निवास आ गये हैं। सभी शुभचिंतकों व कार्यकर्ता बंधुओं की शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार। — Anil Baluni (@anil_baluni) January 20, 2019 इससे पहले बुधवार को अमित शाह ने खुद ट्वीट कर अपने स्वाइन फ्लू पीड़ित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, 'मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है. ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाउंगा.' मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा। — Amit Shah (@AmitShah) January 16, 2019 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह को सांस लेने में शिकायत के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था. वो बुधवार रात लगभग 9 बजे अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें पुराने प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया था. एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में डॉक्टरों की एक टीम ने इस दौरान उनकी स्थिति पर नजर रखा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment