Beating Retreat सेरमनी आज, कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे दो मेट्रो स्टेशन - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Tuesday, 29 January 2019

Beating Retreat सेरमनी आज, कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे दो मेट्रो स्टेशन

गणतंत्र दिवस के बाद आज यानी मंगलवार को दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरमनी का आयोजन किया जाएगा. रायसीना हिल्स पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट में सेना के तीनों अंगों (आर्मी, एयरफोर्स और नेवी) के बैंड एक साथ अपना हुनर दिखाते हैं. बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए मध्य दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इसके लिए दो मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास (इंट्री और एग्जिट) कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा. Beating the Retreat ceremony, marking the culmination of four day long #RepublicDay celebrations, to held at the historic Vijay Chowk in New Delhi today#RepublicDay2019 pic.twitter.com/NKMypaJhRq — All India Radio News (@airnewsalerts) January 28, 2019 डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर मंगलवार दोपहर दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक प्रवेश एवं निकास की सुविधाएं उपलब्ध नहीं होगी. उन्होंने बताया कि हालांकि केंद्रीय सचिवालय के गेट नंबर एक से प्रवेश और निकास की दोपहर दो बजे से चार बजे तक इजाजत दी जाएगी जबकि इस दौरान बाकी के गेट बंद रहेंगे. क्या होता है बीटिंग रिट्रीट बीटिंग द रिट्रीट गणतंत्र दिवस समारोह के खत्म होने का सूचक है. इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च पास्ट करते हैं. यह सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है. हर वर्ष गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन यानी 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. (भाषा से इनपुट)

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages