Australian Open Women's Final, Live, Naomi Osaka vs Petra Kvitova: कौन बनेगा चैंपियन! - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Saturday, 26 January 2019

Australian Open Women's Final, Live, Naomi Osaka vs Petra Kvitova: कौन बनेगा चैंपियन!


जापान की नाओमी ओसाका ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम फाइनल को चेक गणराज्य की खिलाड़ियों का आपसी मामला बनने से रोक दिया. नाओमी ओसाका ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-2, 4-6, 6-4 से पराजित किया. फाइनल में नाओमी ओसाका का सामना चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा से मुकाबला होगा, जिन्होंने जाइंट किलर अमेरिका की डेनिएल कोलिंस पर 7-6, 6-0 से जीत दर्ज की. ओसाका पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची हैं. ओसाका के नाम एक ग्रैंड स्लैम है जो उन्होंने पिछले साल यूएस ओपन के रूप में जीता था. इससे पहले पेत्रा क्वितोवा ने डेनियल कोलिंस के ड्रीम रन को सेमीफाइनल में ही रोक दिया. डेनियल कोलिंस ने अपने सेमीफाइनल तक के सफर में कई बड़ी खिलाड़ियों को उलटफेर का शिकार बनाया था. क्वितोवा ने भी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया है. क्वितोवा ने अभी तक केवल दो बार विंबलडन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब उनके लिए नए साल की शानदार शुरुआत का सबब होगा. सेमीफाइनल मैच के बाद क्वितोवा ने कहा, ‘यह मेरे लिए सब कुछ है. इसीलिए, मैं इतनी कड़ी मेहनत करती हूं ताकि मैं ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंच सकूं. आखिरकार मैंने इतने बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में कदम रख लिया है. फाइनल में चाहे जो भी हो मैं उससे खुश ही रहूंगी.’ पेत्रा क्वतोवा ने पहला सेट 7-6 से अपने नाम करने में तो समय लिया, लेकिन

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages